राजस्थान: अल्पसंख्यक विरोधी 'हेट स्पीच' के लिए बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 6, 2023
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी पठाई खान ने बाबा रामदेव के खिलाफ चौहटन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। 



राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सभा में कथित रूप से शत्रुता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में योग गुरु रामदेव के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। रविवार, 5 फरवरी को बाड़मेर के एक स्थानीय निवासी पठाई खान ने चौहटन पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक थाने के SHO भूतराम ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया,

IPC की धारा 153A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295A (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण काम करना, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना) और 298 (जानबूझकर किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से कुछ कहना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 
मामला 2 फरवरी का है जब राजस्थान के बाड़मेर जिले में हिंदू समाज के संतों की बैठक चल रही थी। उसी दौरान रामदेव ने मुसलमानों को आतंकवाद और हिंदू महिलाओं के अपहरण से जोड़ दिया।

क्या कहा था बाबा रामदेव ने-

“किसी मुसलमान से पूछो कि तुम्हारा धर्म क्या कहता है, वो कहता है कि 5 बार नमाज पढ़ो और फिर जो मन में आए वो करो। चाहे हिंदुओं की छोरियों को उठाके लाओ, चाहे जो भी पाप करना है करो। वो इस्लाम का मतलब सिर्फ नमाज समझते हैं। 
 
“बहुत पाप करते हैं हमारे मुस्लिम भाई, लेकिन नमाज़ ज़रूर पढ़ेंगे, मैंने देखा है। क्योंकि उनको यही सिखाया गया है बस, नमाज पढ़ो बाकी जो करना है करो। आतंकवादी बन गए बहुत, बाकी और भी अपराधी बन गए।"
 
“नमाज़ ज़रुर पढ़नी है। बस इतना करो और फिर जो मन में आए वो करो। ऐसा हिंदू धर्म में नहीं है।”
 
“ईसाई ये सीखते हैं कि बस चर्च में जाओ, मोमबत्ती जलाओ, और ईसा-मसीह के सामने खड़े हो जाओ और सारे पाप माफ़।”
 
“और उनके लिए स्वर्ग का मतलब है टखने के ऊपर पायजामा पहनो, मूछ कटवालो, टोपी पहननलो। ऐसा कोई कुरान कहता है या ऐसा कोई इस्लाम कहता है ये मैं नहीं कह रहा हूं। लेकिन ऐसे ही कर रहे हैं लोग।”  
 
“की बस, तुम्हारी जन्नत में जगह पक्का हो, जन्नत में ये मिले, जन्नत में हूर मिले, उधर दारू भी मिले। लेकिन ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार है। लेकिन फिर भी वो मूछ कटवा रहे, सर पर टोपी रख रहे। बस पागलपन है।”
 
“इस्लाम इस्लाम … उन्हें बस सारी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करना है इसी चक्कर में पड़े हुए।”
 
“और ईसाईयों में एक वो इधर क्रॉस का निशान पहन लो। फिर कुछ वेश-भूषा सी बना रखी है, छोटे-छोटे कुछ बना रखा है उन्होंने। जैसे हमारे सूत्र या मंत्र होते हैं, उनके भी कुछ होंगे।”
 
“मैं किसी के बारे में कोई आलोचना नहीं कर रहा हूं। ये लोग बस उसी चक्कर में पड़े हुए हैं। कोई कहता है पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करो, कोई कहता है पूरी दुनिया को ईसाईयत में बदला जाए। लेकिन तब्दील करके करोगे क्या वो तो बताओ। कोई एजेंडा नहीं।”

बता दें कि इस वक्त हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा हेट स्पीच की बाढ़ आ रही है। राजस्थान में ही पिछले दिनों भी हेट स्पीच का मामला सामने आया था। आरएसएस के प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख ईश्वर लाल ने जोधपुर शहर के पास आयोजित त्रिशूल दीक्षा समारोह में अल्पसंख्यक विरोधी भाषण दिया था। 3 दिसंबर, 2022 को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 500-600 लोगों ने भाग लिया था। यहां ईश्वर लाल ने ईसाईयों पर हमला बोला था। 

Related:

बाकी ख़बरें