राहुल गांधी का आरोप- मेहुल से जेटली की मिलीभगत, चौकसी ने वित्त मंत्री की बेटी को ट्रांसफर किए 24 लाख रुपए

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 23, 2018
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर मेहुल चौकसी को देश से बाहर भागने में मदद करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अरुण जेटली की बेटी चोर मेहुल चौकसी के पेरोल पर थी। इस दौरान उनके वित्त मंत्री पिता ने मेहुल चौकसी की फाइल देखी और उन्होंने देश से बाहर भागने दिया। अरुण जेटली की बेटी को आईसीआईसीआई बैंक के खाता नं. 12170500316 से पैसा प्राप्त होता था। 

राहुल गांधी ने देश की मीडिया पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह दुखद है कि मीडिया ने इस स्टोरी को जगह नहीं दी, लेकिन देश के लोग ऐसा नहीं करेंगे। राहुल गांधी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से इस्तीफा देने की मांग की है। 

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झूठ ‘गढ़’ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में नीरव मोदी से मिलने और देश छोड़कर भागने में उसकी मदद करने की बात तो छोड़िए, उन्होंने भगोड़ा हीरा कारोबारी को कभी व्यक्तिगत तौर पर देखा तक नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष को लगातार ‘मसखरा राजकुमार’ करार देते हुए जेटली ने एक फेसबुक ब्लॉग में कहा कि क्या गांधी को कोई व्यक्तित्व संबंधी दिक्कत है जहां ‘वह दर्जनों बार झूठ बोलते हैं और फिर स्व-विभ्रम में उसे सच मानते हैं या यह किसी ‘मसखरे राजकुमार’ का मामला है जिसने मसखरेपन में खुद को ही मात दे दी?’ 

गांधी के इस आरोप पर कि उन्होंने अरबों के पी एन बी फर्जीवाड़े के आरोपी नीरव मोदी से संसद में मुलाकात की थी, जेटली ने कहा, ‘मुझे याद नहीं आ रहा कि मैंने अपने जीवन में कभी नीरव मोदी को देखा है। संसद में उसके मुझसे मिलने का सवाल ही नहीं उठता। यदि वह संसद आया होगा, जैसा कि राहुल गांधी ने दावा किया है, तो तब यह रिसेप्शन के रेकॉर्ड से पता चल जाएगा।’ जेटली ने उल्लेख किया कि मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में बोलते हुए गांधी ने उनके दो संदर्भ दिए। 

बाकी ख़बरें