मोदी का गढ़ भेदने आईं प्रियंका गांधी ने दिखाई दरियादिली, बेहोश युवक को अस्पताल पहुंचवाया

Written by sabrang india | Published on: May 16, 2019
वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोडशो काशी हिंदू विश्व विद्यालय के सिंह द्वार से प्रारंभ किया, प्रियंका गांधी का रोड शो अभी मालवीय प्रतिमा से कुछ दूर आगे रविदास गेट की तरफ बढ़ा ही था कि रविदास गेट के ठीक पहले डिवाइडर पर रोडशो देखने आया एक युवक बेहोश हो गया। ये देख प्रियंका गांधी खुद को रोक नही पाईं और रोडशो रोककर युवक का हालचाल लेने उतर गईं। 



करीब 5 मिनट तक युवक का प्रियंका ने वहीं सड़क पर ही हालचाल लिया और फिर अपने एसपीजी के जवान से युवक को अस्पताल में एडमिट कराने को कहा। हैरानी की बात है कि एसपीजी का जवान सड़क पर युवक को लेकर दौड़ता रहा कि कोई उसे बिठाकर अस्पताल ले जाये लेकिन कोई रुका नही। एक मजिस्ट्रेट की कार रुकी भी तो युवक को बिठाकर फिर ये कहकर उतार दिया कि मैं ड्यूटी में हूँ। फिर किसी तरह युवक को एसपीजी ने एक बाइक पर बिठाकर अस्पताल भिजवाया और उसका मोबाइल नम्बर भी लिया।




बेहोश हुआ युवक थोड़ा ठीक होने के बाद बताया कि उसके पिता bhu में टीचर हैं और वे भी bhu का छात्र रहा है और आजमगढ़ का रहने वाला है। युवक एक निजी कंपनी में काम करता है और रोडशो देखने आया था।

बता दें कि प्रियंका गांधी लगातार लोगों के करीब जाकर जनता का विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में उनके काफिले के पास कुछ लोग मोदी-मोदी चिल्ला रहे थे तभी प्रियंका गांधी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उनसे मिलने गईं। प्रियंका ने उन लोगों से हाथ मिलाया और बेस्ट ऑफ लक कहा। वे लोग भी प्रियंका गांधी के मुरीद हो गए। 

बाकी ख़बरें