पन्ना। सामाजिक संस्था पृथ्वी ट्रस्ट महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर खाद्य असुरक्षा और कुपोषण से मुक्ति के लिए मध्य प्रदेश के पन्ना से जन यात्रा की शुरूआत कर रहा है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ बेग ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य खाद्य असुरक्षा से मुक्ति के लिए पोषण, न्याय, बाल अधिकार एवं लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करने को लेकर समाज के बीच जनजागरूकता लाना है।
बेग ने कहा कि यात्रा का मकसद समुदाय, जनप्रतिनिधियों, प्रशासन आदि का सहयोग प्राप्त करते हुए सतत विकास एवं शून्य भुखमरी, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण हासिल करना एवं सतत कृषि को प्रोत्साहित करना है। इसके लिए जमीनी स्तर पर कोशिश किया जाना जरूरी है।
यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्रामों में सामुदायिक बैठक आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर खाद्य असुरक्षा एवं कुपोषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। ग्रामों में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, अधिकारों के बारे में लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। निगरानी प्रक्रिया को सशक्त करने के लिए संवैधानिक समितियों का सशक्तिकरण किया जायेगा।
इसके बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ बेग ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य खाद्य असुरक्षा से मुक्ति के लिए पोषण, न्याय, बाल अधिकार एवं लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करने को लेकर समाज के बीच जनजागरूकता लाना है।
बेग ने कहा कि यात्रा का मकसद समुदाय, जनप्रतिनिधियों, प्रशासन आदि का सहयोग प्राप्त करते हुए सतत विकास एवं शून्य भुखमरी, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण हासिल करना एवं सतत कृषि को प्रोत्साहित करना है। इसके लिए जमीनी स्तर पर कोशिश किया जाना जरूरी है।
यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्रामों में सामुदायिक बैठक आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर खाद्य असुरक्षा एवं कुपोषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। ग्रामों में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, अधिकारों के बारे में लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। निगरानी प्रक्रिया को सशक्त करने के लिए संवैधानिक समितियों का सशक्तिकरण किया जायेगा।