PM मोदी ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की बैन की मांग

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 23, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बता दें कि मोदी आज (मंगलवार) को तीसरे चरण के मतदान के दौरान वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने एक लंबा जुलूस निकाला और भाषण दिया। इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। 



आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पीएम मोदी गांधीनगर पहुंचे थे, जहां मां का आशीर्वाद लेकर वह वोट डालने रानिप विद्यालय पहुंचे थे। पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे थे और वोट डालने के बाद कुछ देर पैदल चले और फिर खुली जीप में सवार होकर घूमे थे। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया था और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की थी। 

वोट डालने के बाद वह जब बाहर निकले तो मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। इसके बाद लोगों से उन्होंने कहा कि वोटर आईडी में आतंकवाद के आईईडी से ज्यादा ताकत है। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद का अस्त्र आईईडी होता है ठीक उसी तरह लोकतंत्र का अस्त्र वोटर मतदाता पहचान पत्र (आईडी कार्ड) है।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर पीएम मोदी की शिकायत की है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'आज वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने एक लंबा जुलूस निकाला और भाषण दिया। एमसीसी (Model Code of Conduct) का ऐसा स्पष्ट उल्लंघन कभी नहीं हुआ है, वह आदतन ऐसा करते हैं। हमने चुनाव आयोग से उनपर 48-72 घंटों के लिए प्रचार करने से रोकने की अपील की है।'

बाकी ख़बरें