नीतीश का सुशासनः हाईकोर्ट के वकील की दिनदहाड़े हत्या

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 6, 2018
बिहार की नीतीश सरकार में जंगलराज फिर लौट आया है। अभी हाल ही में पटना में पुलिस कॉन्स्टेबल मुकेश सिंह को गोली मारकर हत्या करने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक 72 घंटों के भीतर ही दूसरा मामला सामने आया है। पटना में हाईकोर्ट के एक वकील को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में पड़ने वाले राजवंशी नगर में यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के रुप में हुई है। 

घटना के बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस हत्या के पीछे के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें उस वक्त गोली मारी गई, जब वह सुबह अपने घर से निकलकर हाई कोर्ट जा रहे थे। 

बाकी ख़बरें