कुत्ते ने गाय को काटा तो हो गया हंगामा, कुत्ते के 'गैर मुस्लिम' मालिक के पता चलने पर शांत हुई भीड़

Written by sabrang india | Published on: July 29, 2019
बिहार की राजधानी पटना के बाकरगंज में एक पालतू कुत्ते के गाय को काटने के चलते इलाके में जमकर हंगामा हो गया। गुस्साए लोगों ने पालतू जानवर के मालिक के घर में पथराव कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंगामा इस बात की अफवाह पर बढ़ गया कि उस कुत्ते का मालिक कोई मुस्लिम है। 

घटना बीते शुक्रवार (26 जुलाई, 2019) की है। बताया जाता है कि गाय के लहूलुहान होने के बाद मामला इतना बढ़ गया कि विवाद दो पक्षों की बीच तक जा पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खूब पत्थर चले। हंगामे ने अफवाह के चलते बड़ा रूप ले लिया।

सूचना मिलने पर डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पीरबहोर थाना, गांधी मैदान थाना और कदमकुआं की पुलिस पहुंची तो किसी तरह मामले को शांत कराने की कोशिश की, मगर पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों में झड़प होती है। हालांकि बाद में पुलिस ने सख्ती से दोनों पक्षों को शांत कराया। स्थानीय थाना प्रमुख निशिकांत निशि ने बताया कि अभी किसी पक्ष में लिखित में कोई शिकायत नहीं दी है।

घटना स्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक शख्स अपने कुत्ते को लेकर सड़क से गुजर रहा था। इस दौरान उसने सड़क पर गाय देख अपने कुत्ते से गाय को कटवा दिया। खबर है कि बाद में पुलिस ने मामले की जांच की मालूम हुआ कि कुत्ते का मालिक मुस्लिम नहीं बल्कि दूसरे समुदाय का था और मामले को किसी तरह शांत किया गया। हालांकि पुलिस ने एक समुदाय विशेष के मालिक द्वारा गाय को कटवाने की अफवाह फैलाने वालों आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बताया जाता है कि जिस घर के समीप की यह घटना है वहां लोग गाय बांधकर दूध निकालने का काम करते थे। इसी घर का मालिक शाम को कुत्ता घुमाने के लिए बाहर निकला तो उसने उसे खुला छोड़ दिया, जिसके बाद कुत्ते ने गाय को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

बाकी ख़बरें