नहीं थम रहे मॉब लिंचिंग के मामले, गौतस्करी के शक में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या

Written by SabrangIndia Staff | Published on: July 21, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केंद्र और राज्य की सरकारों को मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कठोर कानून बनाने का सुझाव दिया था. लेकिन गौहत्या के नाम पर लोगों पर हमले थमने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब खबर है कि बीजेपी शासित राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के शक में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.



समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना अलवर के रामगढ़ में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ ने अकबर नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलवर के रामगढ़ में लल्लावंडी गांव में अकबर दो मृतक गायों को लेकर जा रहा था. किसी तरह स्थानीय लोगों को इसकी खबर लग गई. इसके बाद वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोगों ने युवक पर हमला कर दिया और उसे पीटने लगे. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. 

इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जानकारी के मुातिबक मृतक हरियाणा के कोलगांव का रहने वाला था. 

इस मामले पर अलवर के एएसपी अनिल बेनिवाल ने कहा कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे गौतस्कर थे या नहीं। 

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है और इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी. 

बाकी ख़बरें