बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या एक दुर्घटना थी, मॉब लिंचिंग नहींः योगी आदित्यनाथ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 9, 2018
अपने विवादित बयानों के मशहूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब नया बयान देकर अपनी सरकार का बचाव किया है। दिल्ली के एक समारोह में योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की हिंसा को मात्र एक दुर्घटना भर बताया। उन्होने कहा कि यूपी में कहीं भी मॉब लिंचिंग नहीं है और बुलंदशहर मामले में कोई भी दोषी नहीं बच पाएगा। बुलंदशहर की घटना एक दुर्घटना भर है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध गोकशी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। इस मामले में डीएम व एसपी की जवाबदेही तय कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में हर जिले में गाय, आवरा कुत्तों आदि के संरक्षण के लिए केंद्र खोलने की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है।

राम मंदिर मामले पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को राम मंदिर के मुद्दे पर जल्द फैसला देकर मामले का पटाक्षेप करना चाहिए। यह देश के विकास एवं सौहार्द के लिए जरूरी है। राम मंदिर निर्माण को करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से जुड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी भी यह भावना है। अगर बात अकेले यूपी की होती तो हम 24 घंटे में यह मामला हल करा देते। तब कोई विवाद नहीं होता।

विपक्ष के महागठबंधन को अस्तित्व की लड़ाई बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की राजनीति के कारण जातपात और वोटबैंक की राजनीति हाशिये पर चली गई है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया का राम के साथ भावनात्मक रिश्ता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कम्युनिस्टों को अपने धर्म और संस्कृति की जानकारी होती तो वे राम के अस्तित्व पर सवाल नहीं उठाते। हम यूपी में रामराज्य की अवधारणा साकार कर रहे हैं। सिर्फ नारों से नहीं रचनात्मक सोच के साथ करने से विकास किया जा सका है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अब जाति की राजनीति होती है। यह गलत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ मिशन अभियान के तहत 30 दिसंबर तक यूपी में सबके पास टायलेट होंगे। इसी तारीख तक ही हम इन सभी दो करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन दिला देंगे।

बाकी ख़बरें