छत्तीसगढ़ में फिर फटा सरकारी मोबाइल

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: September 8, 2018
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए रमन सिंह सरकार जो मोबाइल फोन बांट रही हैं, उनमें ब्लास्ट होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ये मोबाइल चार्जिंग के दौरान फट जाते हैं और उनमें आग लग जाती है।
 
कोरबा जिले में बांटे गए स्मार्टफोन फटने का यह तीसरा मामला है। ब्लास्ट होने की वजह कोई स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है, पर जानकारों का कहना है कि गलत ढंग से चार्जिंग किए जाने से घटना हो रही है। कई लोग मोबाइल फोनों में तकनीकी खामी को ब्लास्ट का कारण मान रहे हैं।

mobile-blast
(Courtesy: naidunia.jagran.com)

ताजा मामला कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में सामने आया है। नईदुनिया की खबर के मुताबिक, नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर तीन के निवासी प्रकाश पाल ने रात को जब कमरे में टेबल पर रखकर मोबाइल चार्ज करने पर लगाया तभी अचानक मोबाइल फट गया। जब प्रकाश पाल कमरे में पहुंचे तो मोबाइल से धुआं उठ रहा था।

राहत की बात ये रही कि हादसे के वक्त वहां कोई नहीं था। इस कारण कोई अन्य अप्रिय घटना नहीं हुई। प्रकाश पाल ने मंगलवार की सुबह अपना क्षतिग्रस्त मोबाइल नगरपालिका कार्यालय ले जाकर सीएमओ प्रवेश चंद्र कश्यप से शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने मोबाइल बदलने का आश्वासन दे दिया।

इसके पहले जांजगीर में भी संचार क्रांति योजना के तहत बांटा गया एक मोबाइल फोन फट गया था। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, जांजगीर के श्रीश्याम खाटू  मंदिर के पीछे रहने वाली जुमरातन खान को मिला मोबाइल पिछले माह चार्ज करते समय इसी तरह से फट गया था। विस्फोट इतना तेज था कि उसकी बैटरी तक बाहर फिंक गई थी, और पूरे घर में धुआं भर गया था।

हालांकि भाजपा का कहना है कि स्काई योजना के मोबाइल फटने की खबरें केवल अफवाहें हैं और कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही हैं।
 

बाकी ख़बरें