झारखंड के बाद अब गुजरात में मॉब लिंचिंग, गांववालों ने युवक को नंगा कर पीटा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 27, 2019
देश के भीतर मॉब लिंचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन घटनाओं ने पूरी दुनिया का ध्यान एक बार फिर भारत की ओर खींच दिया है। झारखंड के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। 



गुजरात में एक बार फिर कानून अपने हाथ में ले लिया और युवक को बुरी तरहर पीटा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के दाहोद में एक शादीशुदा युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध का शक जैसे ही गांव वालों को हुआ। गांव वालों ने युवक को नंगा कर पीटना शुरु कर दिया। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जहां राज्यसभा में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर दुख जताया। तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार मॉब लिंचिंग को लेकर नया कानून लेकर आ रही है। 

अब संशोधन के बाद राज्य में गो हत्या, गोमांस और उसके यातायात पर पूरी तरफ प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे इस कानून का कोई उल्लंघन करता हुआ

बाकी ख़बरें