छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं द्वारा पत्रकारों की प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला सरगुजा का है जहां सांसद कमलभान सिंह के बेटे ने एक खबर छपने से नाराज होकर एक पत्रकार के घर में घुसकर उसके पिता की बेल्ट से बुरी तरह पिटाई कर दी।
सांसद कमलभान सिंह के पुत्र Image Courtesy: https://naidunia.jagran.com
सांसद कमलभान का बेटा देवेंद्र प्रताप हरिभूमि के पत्रकार राजेश गुप्ता से इसलिए नाराज था क्योंकि उसने जमगला गांव में नल-जल योजना का लाभ न मिलने की खबर प्रकाशित कराई थी।
25 जून को देवेंद्र प्रताप राजेश गुप्ता के घर पहुंचा और जब राजेश उसे घर पर नहीं मिला तो उसने एक सिपाही के बेल्ट से उसके माता-पिता की बुरी तरह से पिटाई कर दी। देवेंद्र तीन लोगों के साथ राजेश के घर पहुंचा तो उसके माता-पिता ने खतरा भांपकर राजेश को घर से भगा दिया। देवेंद्र जब राजेश को नहीं पकड़ पाया तो उसने उसके माता-पिता को ही बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। राजेश की मां जानकी बाई और पिता दूहनराम दोनों को पिटाई में गंभीर चोटें आईं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
नईदुनिया के अनुसार, बाद में जब पत्रकार राजेश गुप्ता ने अन्य पत्रकारों के साथ जाकर पुलिस में शिकायत की तो लखनपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मंगलवार की देर रात सांसद पुत्र और जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया, लेकिन थाने से ही उनको मुचलके पर रिहा कर दिया।
घटना के विरोध में स्थानीय पत्रकारों ने जिला कलेक्टर और एसपी को भी ज्ञापन दिया और अनुरोध किया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर उचित धाराएं लगाई जाएं। दोनों अधिकारियों ने पत्रकारों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि एसपी ने पुलिस की बेल्ट से पिटाई की बात को सच नहीं माना और कहा कि आरोपियों के साथ किसी पुलिसकर्मी के होने की जानकारी नहीं मिली है।
मामला तूल पकड़ता देख, अब सांसद कमलभान ने भी अपने बेटे की गलती मानी है और पीड़ित पत्रकार के माता-पिता से मिलकर माफी भी मांगी है। सांसद ने पत्रकार राजेश के परिवार को आश्वासन दिया कि अब उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। सांसद ने यह भी कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी और गलती करने वाले पर कार्रवाई होगी।