देख जरा इस देश की हालत मेरे बापू महान देश बन गया है कब्रिस्तान

Written by Mithun Prajapati | Published on: October 2, 2018
देख ज़रा इस मुल्क की हालत मेरे बापू महान 
देश बन गया है कब्रिस्तान
डेमोक्रेसी जेब में रखे तानाशाह का गुणगान
रोज़ नया नियम  नया फरमान



आया समय बड़ा बेढंगा, राजा बिलकुल खड़ा है नंगा
कहीं पे झगड़ा कहीं पे दंगा, भगत ले रहे सभी से पंगा
CBI बिकी RBI बिका,  राजा का बिका ईमान
देश बन गया है कब्रिस्तान

गौ के भक्त, तानाशाह के बन्दे, रचते आज फरेब के फंदे
काले धन से सरकार बनाकर ख़त्म करेंगे काले धंधे
अपने पैसे खातिर लाइन में  मरे बूढ़े और  जवान
देश बन गया है कब्रिस्तान

काली सफ़ेद दाढ़ी की मनमानी भक्त नहीं जो वो है पाकिस्तानी
गाय सुरक्षित इंसान खतरे में  गुंडे डराए सीना तानी
मारो उसको लाठी जो न करे सरकार का गुणगान
देश बन गया है कब्रिस्तान

देख जरा इस मुल्क की हालत मेरे बापू महान
देश बन गया है कब्रिस्तान।

बाकी ख़बरें