योगी की मंत्री स्वाति सिंह की CO को धमकी का ऑडियो वायरल, मीडिया से बदसलूकी, CM ने तलब किया

Written by sabrang india | Published on: November 16, 2019
लखनऊ। धोखाधड़ी मामले में फंसे अंसल ग्रुप के खिलाफ एक एफआईआर को लेकर लखनऊ में सीओ कैंट को धमकी देने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब कर लिया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है। उधर सीओ कैंट को धमकाने के मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से से लाल हो गईं। मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को देखते ही अपने आवास से कमरे में चली गईं। इस दौरान स्वाति सिंह मंत्री के स्टाफ ने मीडिया से बदसलूकी की। मीडियाकर्मियों को धक्का-मुक्की कर आवास से बाहर कर दिया गया।  



एफआईआर खत्म करने की दी हिदायत
बता दें अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर को लेकर योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ में सीओ कैंट को फोन पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हो गया है। इस ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ को एफआईआर खत्म करने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं। साथ ही वह ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो। उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एसएसपी, लखनऊ से रिपोर्ट तलब कर ली है।

वायरल ऑडियो... 
वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि कोई शख्स सीओ को फोन कर कह रहा है कि माननीय मंत्री स्वाति सिंह बात करेंगीं। इसके बाद कॉल पर स्वाति सिंह आती हैं।

स्वाती सिंह- सीओ साहब, क्या आपने अंसल पर कोई एफआईआर लिखी है?

सीओ- हां, एक एफआईआर लिखी है।

स्वाति सिंह- क्यों लिखा आपने? क्या आपको पता नहीं है कि ऊपर से आदेश है कि कोई एफआईआर लिखा नहीं जाएगा। चारे फर्जी एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर।

सीओ- वो तो जांच करके एफआईआर लिखी गई है।

मंत्री- कौन सी जांच हो गई भाई? इतना हाईप्रोफाइल केस है। जांच चल रही है, सीएम साहब तक के संज्ञान में ये चीजें हैं। आप कौन सी जांच कर दीं, चार दिन आए हुए हुआ आपको?

सीओ- पहले की एप्लीकेशन है न, 5-6 महीने पहले की।

मंत्री- अरे फर्जी है ये सब, खत्म कीजिए इसको। एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो। ठीक है। मैं गलत काम नहीं बोलती हूं। पता कर लीजिएगा।

सीओ- ठीक है।

बाकी ख़बरें