अमित शाह बोले- CAA लागू करेंगे, ममता का पलटवार, हम इसके खिलाफ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 22, 2020
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी के वार-पलटवार के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी को धोखेबाज पार्टी बताते हुए कहा कि वह राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती है।



मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ‘कोई विकास नहीं’ होने के आरोपों पर अमित शाह से कहा कि ‘आप गृह मंत्री हैं आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक 'धोखेबाज़' पार्टी है, राजनीति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि हम सीएए, एनआरसी के खिलाफ हैं। किसी को भी देश छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है। हम सीएए का विरोध कर रहे हैं जब से यह कानून बना है। बीजेपी नागरिकों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकती।

बता दें कि पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने सीएए को लेकर कहा था कि जैसे ही कोरोना की चेन टूटेगी और वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी, हम इसे लागू करने पर विचार करेंगे। बंगाल में कमल खिलाने की कोशिशों में लगे अमित शाह शनिवार और रविवार को दो दिवसीय दौरे पर राज्य में थे। उन्होंने दावा किया भगवा दल 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर अगली सरकार का गठन करेगा। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीट हैं। 

शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल के लोग बदलाव के इच्छुक हैं, क्योंकि वे राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, उगाही और बांग्लादेशी घुसपैठ से छुटकारा चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो कोई माटी का लाल ही मुख्यमंत्री बनेगा।

बाकी ख़बरें