मध्य प्रदेश में 7 लोकसभा सीटों पर 69 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

Published on: May 7, 2019
मध्य प्रदेश में अब तक दो चरण में 7 लोकसभा सीट पर मतदान हो चुका है। इसके  साथ ही मतदान का आंकड़ा 69% के पार पहुंच गया है। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग 11% अधिक मतदान हुआ है।


मध्य प्रदेश में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान इस बाद मतदान में वृद्धि हुई है। इस बार उत्साह व जोश के साथ 69.02% लोगों ने मतदान किया गया है।  बैतूल लोकसभा सीट पर इस बार सबसे ज्यादा 77.84% मतदान हुआ है। वहीं रीवा लोकसभा सीट पर सबसे कम 60.23% मतदान हुआ है। साथ ही मतदान होने के बाद ईवीएम देरी से पहुंचने जैसी कोई भी शिकायत आयोग के पास नहीं आई।  

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में करीब 57.86% का मतदान हुआ था। जिसके मुकाबले इस बार मतदान में 11.16% की बढ़त है। इसके अलावा बैतूल जिले के भैंसदेही में 80.83% और टीमरिन में 79.19% के साथ सबसे अधिक मतदान हुआ था। वहीं दूसरी ओर रीवा के देवतालाब में 57.57% और त्यौंथर में 59.02% के साथ सबसे कम मतदान हुआ था।  

आपको बता दें कि मतदान के बाद मंगलवार सुबह 8 बजे ही ईवीएम मशीनों को जिले स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। इतना ही नहीं सुरक्षा के कड़े इंतेजाम करते हुए कमरे के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगाया गया और पुलिस बल भी तैनात किए गए। इसके साथ ही मतदान के दूसरे दिन शाम 6 बजे तक ‘वोटर टर्न आउट’ के पोटल पर मतदान का प्रतिशत बदलता रहा।  

फिलहाल 7 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओं ने ईवीएम में अंकित कर दिया है। अब शेष सीटों पर 12 मई और 19 मई को मतदान होने हैं। जिसके बाद 23 मई को चुनाव के नतीजों के साथ न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि भारत के भाग्य का निर्णय लिया जाएगा।

बाकी ख़बरें