13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम पर बोले लालू यादव- मनुवादियों ने चोर दरवाजे से समाप्त कर दिया आरक्षण

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 28, 2019
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने दावा किया है कि 'चोर दरवाजे' से देश में आरक्षण समाप्त किया जा रहा है. यह सब कवायद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती में 13 प्वॉइंट रोस्टर लागू कर किया जा रहा है. 



उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या साढ़े तीन लाख खाली पदों को बगैर आरक्षण के भरा जाएगा? लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए कहा- उच्च शिक्षा में SC,ST,OBC रिजर्वेशन खत्म होने और 13 प्वॉइंट रोस्टर लागू होने के बाद नौकरियों का पहला विज्ञापन आ गया है. इसमें एक भी पद SC,ST,OBC के लिए नहीं है. मनुवादियों ने चोर दरवाज़े से आरक्षण समाप्त कर दिया. क्या अब साढ़े तीन लाख खाली पद इसी तरीके से भरे जाएंगे? 

लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान के 25 जनवरी 2019 को जारी एक कथित विज्ञापन का हवाला दिया. जिसमें विभिन्नव विभागों में 33 शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी. इसमें सभी पद अनारक्षित दिखाए गए हैं. 



लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए बताया कि 13 प्वॉइंट रोस्टर के चलते भर्ती में आरक्षण की व्यवस्था गायब है.

बाकी ख़बरें