करीब तीन माह से लंबित मजदूरी मांगने पर सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा मजदूरों के साथ मारपीट करने और चोरी के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। इसमें सात मजदूर घायल होने पर उन्हें खालवा और खंडवा अस्पताल में भर्ती किया गया है। कंपनी प्रबंधन के इशारे पर हुई इस घटना पर आक्रोश जताते हुए मजदूरों ने प्लांट का काम बंद कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
Image Courtesy: https://naidunia.jagran.com
बुधवार रात सांवलीखेड़ा से अंबाडा तक सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के सात मजदूरों को गंभीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसमें से एक मजदूर की स्थिति गंभीर होने पर रात में ही जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घायल मजदूरों ने बताया कि कंपनी प्रबंधक के कहने पर उनके साथ हॉकी, क्रेसर मशीन के पट्टे और लोहे की रॉड से मारपीट की गई है। घायल मजदूर राजेश पिता उमेश (23) निवासी इंदिरा कॉलोनी खालवा, गोविंद पिता मल्ला (18) निवासी ढकोची, सुनील पिता कैलाश (28) सांवलीखेड़ा, राहुल पिता सोनू (20) निवासी बैतूल, जयराम शयमलाल (20) निवासी अशोकनगर ने बताया कि बुधवार की शाम दो से तीन माह की मजदूरी की मांगने कंपनी के प्रबंधक के पास पहुंचे तो हमें केबिन में बुलाबाकर कर डीजल चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से मारपीट की गई। हमारे साथी शादाब पिता नादर खां को सिर व हाथ पैर में गंभीर चोट होने व बेहोशी की स्थिति में खंडवा रेफर किया गया है। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी के मैनेजर के कहने पर 9 लोगों ने मारा और चोरी के मामले में फंसाने की धमकी दी।
नईदुनिया की रिपोर्ट के अनुसार
यह भी पढ़ें
इस मामले में खालवा पुलिस ने घायलों की शिकायत पर कंपनी के पंकज पिता बलवंत निवासी बैतूल, श्रीकांत पिता विनोद निवासी नागपुर, शिवा योगी सहित अन्य तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ड्यूटी डॉक्टर सजनसिंग सेंगर ने बताया कि एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर खंडवा रेफर किया गया है।
दूसरी ओर से रोड कम्पनी के पंकज पिता बलवंत की शिकायत पर आरोपित संतोष तंवर निवासी सांवलीखेड़ा, राहुल युवने निवासी बैतूल व जयराम श्यामलाल निवासी अशोकनगर के खिलाफ कंपनी का डीजल चोरी करने का प्रकरण दर्ज कराया गया है। एक माह पूर्व भी कंपनी ने बिहार और उत्तरप्रदेश के दो लोगों पर मशीन के उपकरण चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी हिना डाबर ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
काम बंद कर थाने पहुंचे मजदूर
सड़क निर्माण कंपनी के ग्राम ढकोची स्थित प्लांट पर काम करने वाले 100 से अधिक मजदूरों ने अपने साथियों के साथ की गई मारपीट और झूठी चोरी की शिकायत दर्ज कराने के विरोध और कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर आक्रोश जताते हुए काम बंद कर दिया। गुरुवार को सभी मजदूरों ने खालवा थाने पहुंचकर कंपनी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। मजदूर दीपक गुलाबचंद, रामसिंग, अर्जुन, जगदीश, राजन, पिंटू ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी पहले तो काम करवाकर मजदूरी मांगने पर झूठे आरोप में फंसा देती है। हमारे साथियों के साथ मारपीट कर उन्हीं पर चोरी का केस दर्ज करा दिया गया। इसके पूर्व में भी ऐसे कई मामले खालवा थाने में कंपनी के मजदूरों और कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराए गए जो झूठे हैं। इसकी जांच होना चाहिए।