लोकसभा चुनावों के बीच विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अब केरल बीजेपी के अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है.
रविवार को अट्टिंगल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पिल्लई ने कहा कि मुस्लिमों की पहचान 'उनके कपड़े खोलने' से हो जाएगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर खतना के संबंध में यह बातें कही.
पिल्लई अट्टिंगल से बीजेपी की उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के समर्थन में यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष के लगातार उठाए जा रहे सवालों के संदर्भ में यह बयान दिया.
उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, 'हमारे राहुल गांधी, येचुरी और पिनारई विजयन कह रहे हैं कि हमारे सैनिकों को वहां जाकर मारे गए लोगों की गिनती करनी चाहिए.. उनकी जाति, धर्म, इत्यादि. अगर वो मुस्लिम हैं, तो उसके कुछ निशान भी होंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'यदि आप उनके कपड़े हटाएंगे तो आपको पता चल जाएगा. हमें यह सब करना होगा जो वो (विपक्ष) कह रहे हैं.'
रविवार को अट्टिंगल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पिल्लई ने कहा कि मुस्लिमों की पहचान 'उनके कपड़े खोलने' से हो जाएगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर खतना के संबंध में यह बातें कही.
पिल्लई अट्टिंगल से बीजेपी की उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के समर्थन में यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष के लगातार उठाए जा रहे सवालों के संदर्भ में यह बयान दिया.
उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, 'हमारे राहुल गांधी, येचुरी और पिनारई विजयन कह रहे हैं कि हमारे सैनिकों को वहां जाकर मारे गए लोगों की गिनती करनी चाहिए.. उनकी जाति, धर्म, इत्यादि. अगर वो मुस्लिम हैं, तो उसके कुछ निशान भी होंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'यदि आप उनके कपड़े हटाएंगे तो आपको पता चल जाएगा. हमें यह सब करना होगा जो वो (विपक्ष) कह रहे हैं.'