कर्नाटक: CAA के विरोध में नाटक का मंचन करने पर स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 29, 2020
कर्नाटक के एक स्कूल में कक्षा चार के बच्चों की ओर से CAA पर खेले गए एक नाटक के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता ने देशद्रोह का मामला दर्ज कराया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पुलिस छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को परेशान कर रही है।



कर्नाटक के एक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करने के आरोप में स्कूल और प्रबंधन पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक स्कूल में खेले गए एक नाटक के दौरान यह वाकया हुआ। यह घटना बीदर जिले की है।

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक यह नाटक CAA से पैदा हुए देश के हालात पर था। इसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्ष्याल ने की थी। उनकी शिकायत पर बीदर जिले की दी न्यू टाउन पुलिस ने शाहीन स्कूल और उसके प्रबंधन पर 26 जनवरी को आईपीसी की धारा 124A और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

कक्षा चार के छात्रों ने किया था नाटक
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक इस नाटक का मंचन कक्षा 4 के छात्र-छात्राओं ने किया था। इसमें देश के वर्तमान हालात को दिखाया गया था। प्रबंधन ने आरोप लगाया कि पुलिस छात्रों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को परेशान कर रही है। 

शिकायतकर्ता ने लिखा अपनी शिकायत में लिखा है कि छात्रों को एक ऐसे नाटक में काम करने के लिए मजबूर किया गया, जिसमें दिखाया गया था कि अगर CAA और NRC लागू हुआ तो मुसलमानों को भारत छोड़ना पड़ेगा। 

दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता ने इस नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा। इसमें छात्रों को कथित तौर पर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयोग किया गया। इसके एक सीन में CAA का विरोध दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर मारते हुए दिखाया गया। 

शिकायत में लिखा है कि समुदायों में मतभेद पैदा करने के लिए इस नाटक को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। नाटक के निर्देशक और शाहीन स्कूल के प्रबंधन ने छात्रों का उपयोग कर देशद्रोह की प्रकृति का यह काम किया है।  

शिकायतकर्ता का दावा है कि वीडियो क्लिप को फेसबुक पर मोहम्मद युसूफ राहीन नाम के एक पत्रकार ने 21 जनवरी को पोस्ट किया था।

मुसलमानों का शिक्षण संस्थान
इस स्कूल को शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन चलाता है। यह मुसलमानों का एक प्रमुख शिक्षण संस्थान है। इसकी शुरूआत बीदर में हुई थी। इसके स्कूल पूरे भारत में चलते हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के प्रमुख, प्रबंधन और राहीम के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बीदर के पुलिस अधीक्षक एल श्रीधरा ने बताया, '' हम एक मामला दर्ज कर उसकी जांच कर रहे हैं। स्कूल में एक नाटक हुआ था। इसमें CAA को गलत तरीके से दिखाया गया। यह दिखाया गया कि इसके लागू होने पर मुसलमानों को भारत छोड़ना पड़ेगा। संवैधानिक अधिकारियों को भी इसमें गाली दी गई। कुछ लोगों ने इस नाटक को फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया। इसमें अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।''

वहीं शाहीन स्कूल के एक अधिकारी तौसीफ सब ने बताया, '' कक्षा चार के बच्चों ने एक नाटक पेश किया था। इसमें देश के वर्तमान हालात को दिखाया गया था,जहां लोग रोज प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ शब्द इस नाटक में बोले गए और देशद्रोह की शिकायत कर दी गई। पिछले तीन दिन से पुलिस बच्चों से नाटक को लेकर पूछताछ कर रही है। देशद्रोह के नाम पर छात्रों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों का मानसिक शोषण कर रही है।''

आरएसएस नेता के स्कूल पर भी मामला
बीते महीने दक्षिण कर्नाटक के बंटवाल इलाके के श्रीराम स्कूल के अध्यक्ष प्रभाकर भट कलाडका समेत कई लोगों पर समुदायाों के बीच कटुता बढ़ाने का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला स्कूल में खेले गए एक नाटक के बाद दर्ज किया गया था। इस नाटक में बाबरी मस्जिद विध्वंस दिखाया गया था। प्रभाकर भट कलाडका आरएसएस के नेता हैं। 

इस मामले में बंटवाल टाउन पुलिस ने आईपीसी की धारा 295A के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत अबुबकर सिद्दीकी ने की थी। वह एक व्यापारी हैं और कथित तौर पर पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े हैं। इस मामले में भी अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुई है। 

 

बाकी ख़बरें