हिंदुस्तान की कहानी: बैंगन भारतीय है लेकिन आलू नहीं !

Published on: November 6, 2018
नई दिल्ली. भारत, भारतीय और भारतीयता ये तीनों हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आज भारतीय यानि हिंदुस्तानी होने को लेकर बहुत बड़ी बहस देशभर में छिड़ी है. अगर आप कथित तौर पर बहुसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी के खिलाफ खड़े होंगे वहां के आईटी सेल के लोग और कुछ मंत्री आदि सीधे आपको पाकिस्तान जाने के लिए कह देंगे. ऐसे में यह जानकारी भी होना जरुरी है कि जो लोग जरा सी बात पर देश निकाला देने की बात करते हैं वे आखिर कहां का क्या इस्तेमाल कर रहे हैं.



अनहद फिल्म्स यूट्यूब चैनल ने एक नया एपिसोड जारी किया है जिसमें बताया जा रहा है आज जो सब्जी फल आदि हमारे खाने का हिस्सा हैं क्या वे हिंदुस्तानी हैं. कौन हिंदुस्तानी है, कौन नहीं, कौनसी चीज़ हिंदुस्तानी है, कौनसी नहीं, आजकल ऐसे सवाल किलो के भाव पाए जा रहे हैं. तो आखिर कौनसी चीज़ हिंदुस्तानी है और कौनसी नही? क्या आलू हिंदुस्तानी है? क्या मिर्च हिंदुस्तानी है? क्या आपको मालूम है की कद्दू बाबर हिंदुस्तान लाये थे? सुनिए ऐसी ही कई मज़ेदार बातें , जाने-माने इतिहासकार सोहेल हाश्मी से, अनहद मीडिया द्वारा प्रकाशित इस वीडियो सीरीज 'हिंदुस्तान की कहानी ' के पहले एपिसोड में. 

बाकी ख़बरें