पत्रकार ने एम्स की चौथी मंजिल से कूदकर की कथित तौर पर आत्महत्या

Written by sabrang india | Published on: July 7, 2020
नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में कोविड-19 का इलाज करा रहे दैनिक भास्कर के पत्रकार तरूण सिसोदिया (37 वर्षीय) ने चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सिसोदिया पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाले थे।



पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य के अनुसार, 24 जून को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पत्रकार को ट्रामा सेंटर के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था।

एम्स के एक सूत्र ने कहा, 'उन्हें 24 जून को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था और बाद में 'हाई डिपेंडेंसी यूनिट' में भेज दिया गया था।' डॉक्टर ने कहा कि हाल ही में उनकी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी हुई थी।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां भी हैं। एक की उम्र दो साल है जबकि दूसरी बच्ची अभी मात्र कुछ ही महीने की है।

तरुण के निधन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा है, ‘युवा पत्रकार तरुण की मौत पर दुखी हूं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अपने दुख को साझा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनके परिवार खासकर उनकी पत्नी और बच्चों के प्रति शोक संवेदनाएं।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है, 'मैंने घटना को लेकर एम्स निदेशक को तुरंत आधिकारिक जांच शुरू करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो 48 घंटों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।'

बाकी ख़बरें