आजतक के पत्रकार सुधीर चौधरी ने आजतक के कार्यक्रम ब्लैक एंड व्हाइट में टिप्पणी की थी, ''हेमंत सोरेन को जंगल में आदिवासी बनकर रहना होगा, जैसा वे 30-40 साल पहले रहते थे''
रांची: आजतक के पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ रांची के एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। समाचार चैनल आज तक में ब्लैक एंड व्हाइट नामक प्राइम टाइम शो के एंकर सुधीर चौधरी पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप है।
बुधवार को रांची के कुछ युवाओं ने केस दर्ज कराया। केस दर्ज कराने वाले युवाओं ने कहा कि सुधीर चौधरी के वक्तव्य से न केवल हेमंत सोरेन बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान हुआ है। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि सुधीर चौधरी ने अपने शो के दौरान कहा कि हेमंत सोरेन को जंगल में आदिवासी बनकर रहना होगा, जैसा वे 30-40 साल पहले रहते थे। उनके लिए यह मुश्किल होगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष से ग्रसित व्यक्ति हैं जिनकी नजर में आदिवासियों का मतलब पिछड़ापन और जंगली होता है। उनकी इस अभद्र टिप्पणी से आदिवासी समाज आहत है।
शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि हम उनको बताना चाहते हैं कि आदिवासी समाज जंगली नहीं होता है। आज देश की प्रथम महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति हैं, जो देश के पूरे ज्यूडीशियल सिस्टम की अभिभावक भी हैं। ऐसे में सुधीर चौधरी के द्वारा आदिवासी को जंगली बताना निहायत जातिवाद से ग्रस्त और ऊंच नीच की भावना से प्रेरित मालूम पड़ता है। उनके इस बयान से पूरा आदिवासी समाज आहत है, आक्रोशित है और आदिवासी समाज को नीचा दिखाने की उनकी इस मंशा का संवैधानिक और लोकतांत्रिक रुप से विरोध करते हैं। सुधीर चौधरी के ऊपर एससी/एसटी एट्रोसिटी प्रीवेंशन एक्ट 1989 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए और अविलंब उनको गिरफ्तार कर आदिवासी समाज को न्याय दिया जाए।
शिकायत के वक्त आदिवासी सेना के महानगर अध्यक्ष अजित लकड़ा, अमरनाथ लकड़ा, आकाश तिर्की, पंकज भगत, नितिन तिर्की, मुन्ना तिर्की, आकाश बड़ा, अनूप लकड़ा, प्रशांत खलखो, उत्तम सांगा एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।
बता दें कि टीवी मीडिया आजकल नफरत बोने का साधन बन गया है। समाचार चैनलों के एंकरों को सत्ताधारी पार्टी की चापलूसी और विपक्ष से तीखे सवालात करते देखा जा सकता है।
Related:
रांची: आजतक के पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ रांची के एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। समाचार चैनल आज तक में ब्लैक एंड व्हाइट नामक प्राइम टाइम शो के एंकर सुधीर चौधरी पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप है।
बुधवार को रांची के कुछ युवाओं ने केस दर्ज कराया। केस दर्ज कराने वाले युवाओं ने कहा कि सुधीर चौधरी के वक्तव्य से न केवल हेमंत सोरेन बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान हुआ है। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि सुधीर चौधरी ने अपने शो के दौरान कहा कि हेमंत सोरेन को जंगल में आदिवासी बनकर रहना होगा, जैसा वे 30-40 साल पहले रहते थे। उनके लिए यह मुश्किल होगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष से ग्रसित व्यक्ति हैं जिनकी नजर में आदिवासियों का मतलब पिछड़ापन और जंगली होता है। उनकी इस अभद्र टिप्पणी से आदिवासी समाज आहत है।
शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि हम उनको बताना चाहते हैं कि आदिवासी समाज जंगली नहीं होता है। आज देश की प्रथम महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति हैं, जो देश के पूरे ज्यूडीशियल सिस्टम की अभिभावक भी हैं। ऐसे में सुधीर चौधरी के द्वारा आदिवासी को जंगली बताना निहायत जातिवाद से ग्रस्त और ऊंच नीच की भावना से प्रेरित मालूम पड़ता है। उनके इस बयान से पूरा आदिवासी समाज आहत है, आक्रोशित है और आदिवासी समाज को नीचा दिखाने की उनकी इस मंशा का संवैधानिक और लोकतांत्रिक रुप से विरोध करते हैं। सुधीर चौधरी के ऊपर एससी/एसटी एट्रोसिटी प्रीवेंशन एक्ट 1989 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए और अविलंब उनको गिरफ्तार कर आदिवासी समाज को न्याय दिया जाए।
शिकायत के वक्त आदिवासी सेना के महानगर अध्यक्ष अजित लकड़ा, अमरनाथ लकड़ा, आकाश तिर्की, पंकज भगत, नितिन तिर्की, मुन्ना तिर्की, आकाश बड़ा, अनूप लकड़ा, प्रशांत खलखो, उत्तम सांगा एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।
बता दें कि टीवी मीडिया आजकल नफरत बोने का साधन बन गया है। समाचार चैनलों के एंकरों को सत्ताधारी पार्टी की चापलूसी और विपक्ष से तीखे सवालात करते देखा जा सकता है।
Related: