एक बार कर्ज नहीं चुकाने वाले विजय 'माल्या जी' को चोर ठहराना 'अनुचित' - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 14, 2018

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अब देश में बैंकिंग फ्रॉड करने वाले भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के समर्थन में उतर आए हैं. गडकरी ने विजय माल्या को चोर कहने पर भी ऐतराज जताया है. गडकरी ने कहा कि ‘एक बार कर्ज नहीं चुका पाने वाले विजय माल्याजी’ को ‘चोर’ कहना अनुचित है। उन्होंने कहा कि विजय माल्या का चार दशक तक नियमित समय पर कर्ज चुकाने का रिकॉर्ड रहा है। गडकरी ने कहा कि उनका माल्या के साथ किसी तरह का कारोबारी लेनदेन नहीं है।



उन्होंने कहा, यदि नीरव मोदी या विजय माल्याजी ने वित्तीय धोखाधड़ी की है तो उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए, लेकिन यदि कोई परेशानी में आता है और हम उस पर धोखेबाज का लेबल दे देते हैं तो हमारी अर्थव्यवस्था प्रगति नहीं कर सकती। 

गडकरी ने कहा कि माल्या 40 साल तक समय से नियमित पेयमेंट कर रहा था, ब्याज भर रहा था। 40 साल बाद वह उड्डयन क्षेत्र में उतरा और परेशानी में घिर गया तो वह चोर हो गया। जो 50 साल ब्याज भरता है वह ठीक है, पर एक बार वह डिफॉल्ट कर जाए तो तुरंत सब फ्रॉड हो गया। यह मानसिकता ठीक नहीं है।

गडकरी ने कहा कि वह जिस कर्ज का जिक्र कर रहे हैं वह महाराष्ट्र सरकार की इकाई सिकॉम द्वारा माल्या को दिया गया था। यह कर्ज 40 साल पहले दिया गया था। यह कर्ज  बिना किसी परेशानी केमाल्या ने समय पर चुकाया था।

उन्होंने कहा कि किसी भी कारोबार में उतार-चढ़ाव आते हैं यदि किसी को दिक्कत आती है तो उसका समर्थन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कारोबार में जोखिम होता है, चाहे बैंकिंग हो या बीमा, उतार-चढ़ाव आते हैं। यदि अर्थव्यवस्था में वैश्विक या आंतरिक कारणों मसलन मंदी की वजह से गलतियां बुनियादी हों तो जो व्यक्ति परेशानी झेल रहा है उसका समर्थन किया जाना चाहिए।

बाकी ख़बरें