फ्लाइट में अर्णब गोस्वामी को तीखे सवालों से घेरा तो इंडिगो और एयर एंडिया ने कॉमेडियन पर लगाया प्रतिबंध

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 29, 2020
फ्लाइट में टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी से कथित तौर पर अभद्रता करने के आरोप में कॉमेडियन कुणाल कामरा पर इंडिगो ने तो छह महीने का प्रतिबंध लगाया ही था, अब एयर इंडिया ने भी कामरा को अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। एयर इंडिया ने कहा, इंडिगो की फ्लाइट में हुई घटना को देखते हुए एयर इंडिया यह सूचित करती है कि कुणाल का व्यवहार अस्वाकार्य है। इसलिए कुणाल पर एयर इंडिया से सफर पर अगले नोटिस तक प्रतिबंध लगाया जाता है। 



इससे पहले इंडिगो ने मुंबई से लखनऊ की एक उड़ान के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के निजी एयरलाइन से सफर करने पर मंगलवार को छह महीने की रोक लगा दी। एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6ई 5317 में हुई ताजा घटना को लेकर हम यह सूचित करना चाहते हैं हम कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका अस्वीकार्य व्यवहार था।’ 

इंडिगो ने कहा, ‘इस तरह, हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे विमान में व्यक्तिगत छींटाकशी करने से बचें क्योंकि यह साथ में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को संभवत: जोखिम में डाल सकता है।’ बता दें कि जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मंगलवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अर्णब गोस्वामी से सवाल कर रहे हैं। हालांकि अर्णब गोस्वामी, कुणाल को बिलकुल अनसुना करते हुए लैपटॉप पर कुछ देखने में व्यस्त दिखते हैं। इस दौरान कुणाल अर्णब गोस्वामी के लिए कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं। 



कुणाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह मैंने अपने हीरो के लिए किया है, मैंने ये रोहित वेमुला के लिए किया है। इस घटना के बाद निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी का कहना है कि मुंबई से लखनऊ जाने वाली एक उड़ान में कुणाल का व्यवहार आपत्तिजनक था जिसके मद्देनजर उन पर ये पाबंदी लगाई गई है।
 

बाकी ख़बरें