इंडियन रेलवे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, चाय के कपों पर लिखा ‘मैं भी चौकीदार’

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 29, 2019
रेलवे एक बार फिर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में घिर गया, जब यात्रियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें जिन पेपर कपों में चाय दी गई उस पर ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा था.



काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता ने बताया, 'उन खबरों की जांच की गई जिनमें कहा गया कि 'मैं भी चौकीदार' लेबल वाले कपों में चाय दी गई. यह आईआरसीटीसी की बिना पूर्व मंजूरी के किया गया. सुपरवाइजर/पैंट्री प्रभारियों से ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.' 

उन्होंने कहा, 'सेवा प्रदाता पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस कदाचार के लिए सेवा प्रदाता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.'

कुछ दिन पहले रेलवे और एयर इंडिया पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने के आरोप लगे थे. रेलवे ने सफाई दी थी कि यह अनजाने में हुई ग़लती है. बाद में रेलवे ने ये टिकट वापस ले लिए थे.

 

बाकी ख़बरें