ऑटो सेक्टर में भारी मंदीः टाटा और हीरो मोटोकॉर्प ने प्लांट किया अस्थायी रूप से बंद

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 18, 2019
ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के चलते देश की कई दिग्गज कंपनियों ने अपना प्रोडक्शन ठप्प कर दिया है। इसी श्रृंखला में अब टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प का नाम भी जुड़ गया है। इन दो बड़ी कंपनियों ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है। खबरों के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को चार दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है। कंपनी ने वार्षिक अवकाश और बाजार की मौजूदा स्थिति को मुख्य वजह बताया है। जबकि टाटा मोटर्स ने भी अपनी यूनिट को चार दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। 




हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उत्पादन की योजना एक तरह से आगामी मार्केट के हालात और डिमांड पर निर्भर करती है। ऐसे में कंपनी ने 15 से 18 अगस्त के दौरान मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को बंद रखने का निर्णय लिया। हालांकि कंपनी इसे सालाना तौर पर होने वाली स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन की छुट्टियां बता रही है। हीरो मोटोकॉर्प पहली टू-व्हीलर कंपनी है, जिसने ऑफिशियल तौर वाहनों का उत्पादन अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान किया।

इससे पहले महिंद्रा एडं महिंद्रा ने जुलाई से सितंबर के दौरान 8 से 14 दिनों तक के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद रखने का निर्णय लिया था। इसी तरह टाटा मोटर्स ने आठ दिनों, मारुति सुजुकी ने तीन दिनों, टाटा किर्लोस्कर ने 8 दिनों और अशोक लेलेंड ने 9 दिनों के लिए अपना प्रोडक्शन बंद रखने का निर्णय लिया था।

भारत में हीरो मोटोकॉर्प के 5 प्लांट है, जबकि 6वीं मैन्युफैक्चरिंग प्लाट का निर्माण आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में हो रहा है। कंपनी की सालाना 1.8 मिलियन टू-व्हीलर उत्पादन क्षमता है। वहीं आंध्रप्रदेश की फैसिलिटी तैयार होने के बाद यह क्षमता 11 मिलियन हो जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2019 में 535,810 यूनिट की बिक्री की, जो पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत कम है।

टाटा मोटर्स ने तीन दिन खुलने के बाद इस माह तीसरी बार फिर चार दिनों के लिए बंद रहने का ऐलान किया। कंपनी 15 अगस्त से 18 अगस्त तक बंद रहेगी। चार दिनों की बंदी के बाद पुन: 19 अगस्त को खुलेगी। इस संबंध में मंगलवार को प्लांट हेड विशाल बादशाह के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

बाकी ख़बरें