हरियाणा: मुस्लिम व्यक्ति की हत्या, परिजनों ने लगाया सांप्रदायिक हत्या का आरोप, पुलिस ने कहा- पुरानी दुश्मनी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 18, 2021
मेवात। हरियाणा के मेवात में एक जिम ट्रेनर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि 30 साल के जिम ट्रेनर को कुछ लोगों ने जय श्रीराम कहने के लिए मजबूर किया था। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है कि युवक की हत्या जय श्रीराम न कहने पर हुई है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है।



मामला सोहना इलाके है। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय जिम ट्रेनर अपने चचेरे भाई के साथ मेडिकल स्टोर से दवा लेकर लौट रहा था। उसके चचेरे भाई ने बताया कि गाड़ियों से आए कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। जिम ट्रेनर को खींचा और पीट-पीटकर हत्या कर दी।
 
घटना के बाद युवक के चचेरे भाई ने जो बयान दिया उसमें कहीं भी यह जिक्र नहीं किया कि जिम ट्रेनर को जय श्रीराम कहने के लिए मजबूर किया गया था। हालांकि परिवार के सदस्यों ने बाद में आरोप लगाया कि युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ और उसे अपहरणकर्ताओं ने पकड़कर 'जय श्री राम' कहने के लिए मजबूर किया था।

पुलिस ने हालांकि कहा कि यह हेट क्राइम नहीं है। पुलिस ने कहा कि एक ही गांव के युवकों के दो समूहों के बीच दुश्मनी के चलते यह घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से छह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

बाकी ख़बरें