हरियाणा: जातिवादी गुंडों ने बाबा साहेब की फोटो जलाई, दो गिरफ्तार

Written by sabrang india | Published on: August 16, 2023
हिसार के बुड्ढा खेड़ा गांव में मंगलवार को शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो जलाने का मामला सामने आया है। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



बुड्ढा खेड़ा गांव में मंगलवार को शरारती तत्वों द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो जलाने का मामला सामने आया है। इलाके में भाईचारे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इस घटना से व्यथित बाबासाहेब अंबेडकर के अनुयायियों ने थाना उकलाना में रिपोर्ट दी है। उस शख्स पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया। इस घटना की बाबा भीमराव अंबेडकर सोसाइटी बुढ़ाखेड़ा ने घोर निंदा की।

भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर इस मामले की निंदा की है साथ ही हिसार पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने ट्वीट किया है:- ''हरियाणा के हिसार के थाना उकलाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस का जश्न संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर जलाकर मानने की घटना बेहद घृणित मानसिकता का परिचायक होने के साथ-साथ ये बता रहा हैं कि देश को जातिवाद की जकड़न से आजादी मिलना अभी बाक़ी हैं। इस तरह का घृणित कृत्य स्वीकार नही किया जा सकता है। @HissarPolice मामले को शीघ्र संज्ञान में ले और सख़्त कार्यवाही करें!''



दो आरोपी गिरफ्तार-
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर को आग लगाकर वायरल करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना उकलाना पुलिस ने बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर को आग लगाने के मामले में दो आरोपियों को बुड्ढा खेड़ा निवासी बिजेंद्र और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।
 
उकलाना थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर को आग लगाने का वीडियो सामने आया था। जिस पर थाना उकलाना में अभियोग अंकित कर आरोपियों की पहचान की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।

Related: 

बाकी ख़बरें