नई दिल्ली। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गोरक्षा शब्द काफी सुर्खियों में रहा। गोरक्षा के नाम पर उन्मादी भीड़ ने कई लोगों की जान ले ली। अब यही स्थिति मोदी के दूसरे कार्यकाल में शुरू हो चुकी है। चुनाव बाद से हिंसा की अनगिनत वारदातें हो चुकी हैं।
अब हरियाणा के फतेहाबाद में गो तस्करी के शक में 4 युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने चारों युवकों को जबरन मूत्र भी पिलाया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना फतेहाबाद के दायोर गांव में रविवार (9 जून) को हुई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाया। पुलिस ने चारों युवकों के कब्जे से गाय व उसके बछड़े का शव भी जब्त कर लिया।
अडिशनल एसएचओ सूरजमल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘‘हमें घटना की सूचना फोन कॉल के माध्यम से मिली थी। इसके तुरंत बाद हम मौके पर पहुंचे और चारों युवकों के कब्जे से गाय व उसके बछड़े का शव बरामद कर लिया।’’ सूरजमल के मुताबिक, गांव वाले और चारों युवक शव को लेकर झगड़ रहे थे। उनमें से एक युवक ने आरोप लगाया कि गांव वालों ने उन्हें डंडों से पीटा और निर्वस्त्र कर दिया।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि गांव वालों ने उन्हें जबरन मूत्र पिलाने की कोशिश भी की। एक पीड़ित ने बताया कि करीब 30 लोगों ने हम पर हमला किया था। हमने किसी भी गाय की हत्या नहीं की। हमारा काम मृत गायों को डंप करना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब हरियाणा के फतेहाबाद में गो तस्करी के शक में 4 युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने चारों युवकों को जबरन मूत्र भी पिलाया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना फतेहाबाद के दायोर गांव में रविवार (9 जून) को हुई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाया। पुलिस ने चारों युवकों के कब्जे से गाय व उसके बछड़े का शव भी जब्त कर लिया।
अडिशनल एसएचओ सूरजमल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘‘हमें घटना की सूचना फोन कॉल के माध्यम से मिली थी। इसके तुरंत बाद हम मौके पर पहुंचे और चारों युवकों के कब्जे से गाय व उसके बछड़े का शव बरामद कर लिया।’’ सूरजमल के मुताबिक, गांव वाले और चारों युवक शव को लेकर झगड़ रहे थे। उनमें से एक युवक ने आरोप लगाया कि गांव वालों ने उन्हें डंडों से पीटा और निर्वस्त्र कर दिया।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि गांव वालों ने उन्हें जबरन मूत्र पिलाने की कोशिश भी की। एक पीड़ित ने बताया कि करीब 30 लोगों ने हम पर हमला किया था। हमने किसी भी गाय की हत्या नहीं की। हमारा काम मृत गायों को डंप करना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।