मेरे खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने के लिए विरेंदर सहवाग का शुक्रिया- गुरमेहर कौर
Published on:
February 28, 2017
एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन शुरू करके लगातार चर्चा में बनी हुई करगिल शहीद की बेटी और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर ने कहा है कि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट के बाद उनका दिल टूट गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अभियान से खुद को अलग कर रही हैं। photo-ANI
गुरमेहर ने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी और इस कैंपेन में शामिल लोगों को आगे की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं भी दीं। वहीं, सोशल मीडिया पर एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चलाने के बाद उन्हें दुष्कर्म की धमकियां मिलने लगी है। उसकी इस घोषणा के कुछ घंटों बाद पुलिस ने रेप की धमकी को लेकर की गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली।
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान गुरमेहर ने कहा कि विरेंद्र सहवाग के ट्वीट ने उनका दिल तोड़ दिया। गुरमेहर कौर ने कहा, “सहवाग को मैं बचपन से खेलते हुए देखती आ रही हूं, उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। कौर ने कहा कि ‘मुझे मिल रही नफरत को और भड़काने के लिए मैं विरेंदर सहवाग का धन्यवाद करती हूं। वहीं ख़बर यह भी सामने आई है कि, इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ता देख गुरमेहर कौर ने खुद को कैम्पेन से लगा कर लिया है।
मैं गुज़ारिश करती हूं कि मुझे अकेला छोड़ दो मुझे जो कहना था, कह चुकी हूं।” गुरमेहर ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया,”मैं इस कैम्पेन से खुद को अलग कर रही हूं। हर किसी को शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा, “मैं काफी कुछ झेल चुकी हूं और 20 साल की उमर में इससे ज्यादा नहीं झेल सकती| ये अभियान छात्रों को लेकर था, मेरे बारे में नहीं। जो लोग मेरी बहादुरी और साहस पर सवाल उठा रहे हैं, उनसे कहना चाहती हूं कि मैंने ज़रूरत से ज़्यादा ही साबित कर दिया है।”