बीजेपी का ये कैसा नारी सम्मान, अमित शाह को काले झंडे दिखाने पर छात्रों पर भांजी लाठियां

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 28, 2018
भारत को जब दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है तो हम सब खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं. लेकिन यह लोकतंत्र कितना मजबूत है, इसका अंदाजा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि विरोध की आवाज को कितनी जगह दी गई है. केंद्र में भाजपा की सरकार आने से पहले नारियों के सम्मान में बीजेपी मैदान में और बाद में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं जैसे नारे दिए गए लेकिन अब विरोध करने वाली आवाजों को हर तरह से दबाने का प्रयास किया जा रहा है। 



ऐसा मामला तब सामने आया है जब कुछ छात्राओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाए। दरअसल अमित शाह शाह इलाहबाद पहुंचे हुए थे। इसी दौरान धूमनगंज में दो छात्राएं अचानक से काले झंडे लेकर शाह के काफिले के आगे आ गईं, जिसके बाद कुछ देर के लिए गांड़िया रुकी और सुरक्षाकर्मियों ने फौरन छात्राओं को  पकड़कर पिटाई शुरु कर दी। उनपर लाठियां भांजी गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।   

सिविल लाइंस सीओ श्रीशचंद्र के मुताबिक, काला झंडा दिखाने वाली एक लड़की नेहा यादव है, जिसका कनेक्शन पिछले दिनों बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुए बवाल से भी रहा है। 



भाजपा अध्यक्ष जब शुक्रवार सांय पौने तीन बजे वापस दिल्ली जाने के लिए बम्हरौली एयरपोर्ट जा रहे थे। तो धूमनगंज थाना चौराहे के पास अचानक दो छात्राएं हाथ में काला झंडा लेकर फ्लीट के आगे कूद पड़ीं और नारेबाजी करने लगीं। फ्लीट में चल रही गाडिय़ों को अचानक ब्रेक मारने पड़े, जिससे गाडिय़ां आपस में टकराने से भी बचीं। तत्काल पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी भागे-भागे आए और उन्हें पीटकर गिरफ्तार कर लिया गया। 



छात्राएं छात्रों और बेरोजगारों के हितों की अनदेखी  का आरोप लगाकर विरोध कर रही थीं। जानकारी के मुताबिक, छात्रा नेहा और रमा दोनों धूमनगंज थाने में हैं।

बाकी ख़बरें