देश की बर्बाद होती हुई अर्थव्यवस्था का आइना है बैंको द्वारा राइट ऑफ़ की गयी रकम में बढ़ोत्तरी

Written by Girish Malviya | Published on: October 11, 2019
आइये देखते है कि पिछले 6 सालो में बैंको ने जो रकम राइट ऑफ़ की है यानी बट्टे खाते में डाली है उसमे उत्तररोत्तर कितनी वृदधि हुई है। आपको जानकर बेहद आष्चर्य होगा कि CNN-News 18 को आरबीआई से RTI के जरिए जो बैंकों का डाटा मिला है उसमे पता लगा है कि 2018 -19 में सभी कॉमर्शियल बैंकों द्वारा 100 करोड़ रुपये व उससे अधिक के बैड लोन का कुल 2.75 लाख करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाल दिया गया है यानी राइट ऑफ़ कर दिया गया है।



मात्र 1 साल में 2.75 लाख करोड़ रुपये can you belive it ! अब आप देखिए कि सरकारी बैंको ने पिछले 6 साल में कितने बैड लोन को राइट ऑफ़ किया था।

2013-14 में 34,409 करोड़ रुपये
2014-15 में 49,018 करोड़ रुपये
2015-16 में 57,585 करोड़ रुपये
2016-17 में 1,08,374 करोड़ रुपये
2017-18 में 161,328 करोड़ रुपये
2018 -19 में 2.75 लाख करोड़ रुपये

यानि 2013-14 में 34,409 करोड़ रुपये और 2018 -19 में सीधे 2.75 लाख करोड़ रुपये। ....... क्या ये कमाल नेहरू जी ने किया है ?

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 2016-17 में 20,339 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज को बट्टे खाते डाला था और 2018 -19 में भारतीय स्टेट बैंक 76,000 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज को बट्टे खाते में डाल दिया है ।यानि मात्र 2 साल में यह रकम तिगुनी से भी अधिक हो गयी है।

अब भी आपको लग रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में 'आल इज वेल है सब बढ़िया है, सब चंगा सी, खूब भालो' ........तो अपने दिमाग का जाकर कही इलाज करा लीजिए !

बाकी ख़बरें