गणित की कक्षा में बीएचयू कुलपति

Written by Mithun Prajapati | Published on: September 30, 2017
छात्र- सर, मिश्रधन और मूलधन पता हो तो कितने का नुकसान हुआ कैसे पता करेंगे ?

BHU VC
 
कुलपति- तुम्हें नुकसान की परिभाषा भी पता है ! नुकसान का पता लगाने के लिए पहले कालेधन की आवश्यकता होती है, कालाधन कितना है और कैसे लाया जाएगा सिर्फ लाला रामदेव जानते हैं।

स्टूडेंट- लेकिन सर, मैं तो अंकगणित के बारे में बात ....

कुलपति- (बीच में बात काटते हुए) पहले सुन तो लो, बीच मे कूद जाते हो। नोटबंदी को फेल करने में बाहरी लोगों का हाथ है। अब सरकार जलेबी बनाने बैठी तो कोई सीड़ा ही लेकर भाग गया तो राहुल गांधी क्या करें !!

छात्र - अच्छा ठीक है सर। एक दूसरा सवाल है ?

कुलपति - तुम पहले सवाल का जवाब तो ले लो। मैंने एक कबूतर के अंडे से पूरे गांव को ऑमलेट खिलाया है। दो बट्टी हर्बल कपड़े धोने का साबुन और बचा है। वह बिक जाने के बाद लाला रामदेव फिर कालेधन का पता लगाएंगे।

छात्र - मैं क्या पूछ रहा हूँ और आप क्या बता रहे हैं सर !!

कुलपति - तुम क्या पूछोगे, स्टूडेंट हो बोले जा रहे हो। अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल कर रहे हो। पर कोई बात नहीं 2022 तक सब ठीक हो जाएगा।

छात्र - सर , समुच्चय के बारे के कुछ समझा देते तो बेहतर था।

कुलपति - समुच्चय पूछते हो !! गुटबाजी करोगे ? तुम्हे पता नहीं है, एक विधायक सरकार की नाक कटवा सकता है।

छात्र - अब इसमें विधायक कहाँ से आ गया ?

कुलपति - राज्यसभा नहीं जानते, गुजरात नहीं गए। खैर कोई बात नहीं स्टूडेंट हो बोल लो। हमारे भी दिन आएंगे समोसे के साथ अंगूर खाने के।

छात्र - सर एक सवाल का जवाब दे दो प्लीज !! किसी रेखाखण्ड के बीच स्थित बिंदुओं की संख्या कितनी हो सकती है ?

कुलपति - BHU के लड़के होकर रेखा और बिंदी की बात करते हो। यह संस्कारी स्कूल है। इस तरह के सवाल यहां नहीं चलेंगे।

छात्र - सर, मैं रेखा गणित की बात कर रहा हूँ।

कुलपति - हाँ पता है। आंदोलन कर रही लड़कियों में रेखा भी हो सकती है। इसलिए इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करनी।

छात्र - सर मैं पूछता क्या हूँ और आप मुझे भरमा देते हैं।

कुलपति - देखो तुम रवीश कुमार नहीं हो जो मुझे पसीना पसीना कर दोगे। कल आते टाइम मङहिया पर से दो लौकी तोड़े आना। तुम्हारे सब सवाल का जवाब मिलेगा।

बाकी ख़बरें