पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पटरी से उतर गई है अर्थव्यवस्था..

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 2, 2019
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष औ वायनाड सांसद राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था में मंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि श्रीमान प्रधानमंत्री, अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है और इस अंधेरी सुरंग के छोर से रोशनी की किरण भी नहीं दिख रही है।’



इसी ट्वीट से राहुल गांधी ने आगे कहा है, ‘अगर आपकी अक्षम वित्त मंत्री कह रही हैं कि आगे रोशनी है, तो मेरा यकीन कीजिए मंदी की रेल पूरी ताकत से आ रही है।’

यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने सरकार पर अर्थव्यवस्थाऔर उसकी दूसरी नीतियों को लेकर निशाना साधा है। इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने सरकार के नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के फैसलों से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचने की बात कही थी।

तब एक ट्वीट के जरिये उन्होंने इन फैसलों को सरकार की ‘अयोग्यता’ का आदर्श उदाहरण बताया था, साथ ही यह भी कहा था, ‘इसके जरिये सरकार ने अर्थव्यवस्था को अनियंत्रित गिरावट की ओर धकेल दिया है और इसे मंदी की कगार पर ला दिया है।’

बाकी ख़बरें