राहुल गांधी ने सरकार बोला हमला, कहा- अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए उल्टी-सीधी थ्योरी नहीं

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 12, 2019
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी अर्थव्यवस्था में चल रही भारी सुस्ती को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। आर्थिक मंदी पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि समस्या को स्वीकार करना जरूरी है। 



राहुल गांधी ने  एक अखबार में छपे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साक्षात्कार का हवाला देते हुए यह भी कहा कि पहले सरकार को स्वीकार करना चाहिए कि अर्थव्यवस्था को लेकर समस्या है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इस समय उल्टी-सीधी थ्योरी, मनगढ़ंत खबरों और मिलेनियल्स के बारे में मूर्खतापूर्ण बातें करने की जरूरत नहीं है बल्कि भारत को एक ठोस नीति की जरूरत है ताकि अर्थव्यवस्था की स्थिति को ठीक किया जा सके।’

गांधी ने कहा, ‘पहले स्वीकार करिए कि हमारे सामने समस्या है। यह स्वीकार करना ही अच्छी शुरुआत होगी।’ उन्होंने मनमोहन सिंह के जिस साक्षात्कार का हवाला दिया उसमें पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि नोटबंदी और गलत ढंग से जीएसटी लागू करने के कारण अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हुई है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'चुनाव के पहले बोला गया कि ओला-उबर ने रोजगार बढ़ाए हैं। अब बोला जा रहा है कि ओला-उबर की वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी आ गई है।' प्रियंका ने सवाल किया, 'भाजपा सरकार अर्थव्यव्स्था के मामले में इतनी भ्रमित क्यों है?'

बाकी ख़बरें