लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार का अलग ही जलवा है। यहां मिड डे मील में नमक के साथ रोटी खाने की खबर देने वाले पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। अब कानपुर में तीन पत्रकारों पर इसलिए एफ़आईआर दर्ज की गई है क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर ठंड में ठिठुरते स्कूली बच्चों से योगा कराने पर एक ख़बर प्रकाशित की थी। इसके लिए इन पत्रकारों के ऊपर झूठी ख़बर चलाने, 'अशोभनीय टिप्पणी' करने और 'आपराधिक धमकी' देने का आरोप लगाया गया है। ख़बर में दावा किया गया कि ज़िला अधिकारी एवं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम में व्यस्त दिखे तथा बच्चे ठंड में ठिठुरते रहे।
यह मामला कानपुर देहात का है। थाना अकबरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि इको पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार उसी दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसी द्वारा योगा और शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।
एफ़आईआर में तीन लोगों के ख़िलाफ़ नामजद रिपोर्ट दी गई है। इसमें के न्यूज़ के मोहित कश्यप, अमित सिंह और यासीन अली पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन पर आरोप लगाया गया है कि वे कार्यक्रम में शामिल भी नहीं थे और इस तरह की ख़बर चलाई।
एफ़आईआर के अनुसार, "बच्चों द्वारा किए गए योगा एवं शारीरिक व्यायाम कार्यक्रम के संबंध में के न्यूज़ कानपुर देहात के माध्यम से अशोभनीय टिप्पणी की गई और सोशल मीडिया में ग़लत ख़बर को वायरल किया गया। जिसमें कहा गया कि 'ज़िला अधिकारी एवं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम में व्यस्त दिखे तथा बच्चे ठंड में ठिठुरते रहे', जबकि यह सर्वविदित है कि योगा एवं शारीरिक व्यायाम जैकेट एवं गर्म वस्त्र के पहनावे के साथ नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पूर्णतया ढीले-ढाले एवं आरामदायक पहनावे की आवश्यकता होती है। जिसका पालन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।"
यह मामला कानपुर देहात का है। थाना अकबरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि इको पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार उसी दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसी द्वारा योगा और शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।
एफ़आईआर में तीन लोगों के ख़िलाफ़ नामजद रिपोर्ट दी गई है। इसमें के न्यूज़ के मोहित कश्यप, अमित सिंह और यासीन अली पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन पर आरोप लगाया गया है कि वे कार्यक्रम में शामिल भी नहीं थे और इस तरह की ख़बर चलाई।
एफ़आईआर के अनुसार, "बच्चों द्वारा किए गए योगा एवं शारीरिक व्यायाम कार्यक्रम के संबंध में के न्यूज़ कानपुर देहात के माध्यम से अशोभनीय टिप्पणी की गई और सोशल मीडिया में ग़लत ख़बर को वायरल किया गया। जिसमें कहा गया कि 'ज़िला अधिकारी एवं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम में व्यस्त दिखे तथा बच्चे ठंड में ठिठुरते रहे', जबकि यह सर्वविदित है कि योगा एवं शारीरिक व्यायाम जैकेट एवं गर्म वस्त्र के पहनावे के साथ नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पूर्णतया ढीले-ढाले एवं आरामदायक पहनावे की आवश्यकता होती है। जिसका पालन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।"