संसद घेरने आए किसानों ने पर्चा बांटकर लोगों से मांगी माफी, कहा- मुनाफाखोर बिचौलियों से बचाओ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 30, 2018
देश के कई राज्यों के किसान विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मोदी सरकार और संसद को घेरने दिल्ली पहुंचे किसानों ने सरकार का विरोध करते हुए दिल्ली के लोगों से उनके मार्च की वजह से हो रही परेशानियों के चलते माफी मांगी है. किसानों ने कहा कि माफ कीजिएगा अगर आप परेशान हुए हो तो लेकिन ना सरकार हमारी सुन रही है ना मीडिया सिर्फ आप ही हैं जो कुछ कर सकते हैं.



किसानों का यह माफीनामा सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस पर्चे को जगह-जगह बांटा जा रहा है. पर्चे पर लिखा है, हमें माफ कीजिएगा, हमारे इस मार्च से आपको परेशानी हुई होगी. हम किसान हैं और हम आपको तंग करने के इरादे से नहीं आए हैं. खुद ही हम बेहद परेशान हैं. सरकार तो हमारी बात सुन नहीं रही लेकिन आप तो एक मिनट हमारी सुनिए. आपको पता है आपका दाल, सब्जी फल के लिए हमें क्या भाव मिलता है और आप क्या दाम देते हैं?

दिल्ली के लोगों से अपने दिल की बात कह रहे किसानों के इस पर्चे पर मूंग साबूत, टमाटर, सेब और दूध के दोनों रेट भी लिखे गए हैं, एक जिस रेट पर किसनों को मिलता है और दूसरा दिल्ली के लोग क्या देते हैं. पर्चे के मुताबिक, मूंग साबुत 46 रुपए किलो किसानों को और 120 रुपए किलों दिल्ली वालों को मिलती है. यही हाल टमाटर, सेब और दूध का भी है. पर्चे पर किसानों की ओर से आगे कहा गया है कि हम हर चीज मंहगी खरीदते हैं और सस्ती बेचते हैं.

पर्चे पर किसानों की ओर से आगे कहा गया कि हमारी जान भी सस्ती हैं. पिछले 20 सालों में तीन लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं. सरकार के पास हमारी मुसीबत की चाबी है और सरकार की चाबी मीडिया के पास. मीडिया हमारी ओर देखता ही नहीं. लेकिन मीडिया की चाबी आपके पास है, इसलिए हम मजबूर किसान आपको अपना दुख और दर्द समझाने आए हैं. हम बस चाहते हैं कि संसद में एक अधिवेशन किसानो की समस्या को लेकर बुलाया जाए और दो कानून पास किए जाएं. पहला फसल के उचित दाम की गारंटी और दूसरा कर्जमुक्त किसान.

बाकी ख़बरें