फेसबुक ने माफी मांगते हुए विवादस्पद कविता को किया बहाल, योगी आदित्यनाथ के CM बनने पर किया था पोस्ट

Published on: March 27, 2017
पश्चिम बंगाल के जाने माने कवि श्रीजतो बंदोपाध्याय की विवादस्पद कविता को कथित गलती से हटाए जाने के एक दिन बाद 25 मार्च को फेसबुक अधिकारियों ने माफी मांगते हुए उनकी फेसबुक वॉल पर बहाल कर दिया। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि कविता गलती से हट गई थी और अब उसे बहाल कर दिया गया है। यह एक गलती थी और हमें खेद है।
 
फोटो: फेसबुक वॉल से
 
बता दें कि श्रीजतो बंदोपाध्याय ने 12 पंक्तियों की अभिशाप (कर्स) नामक कविता 19 मार्च को फेसबुक पर पोस्ट की थी। इसी दिन योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया था। जिसके बाद सिलीगुड़ी के एक छात्र के उनके खिलाफ कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आपराधिक मामला दर्ज कराए जाने के बाद इसे फेसबुक से हटा दिया गया था।
 
शिकायत करने वाला छात्र हिंदू समिति का सदस्य है और उसका कहना है कि कविता की आखिरी दो पंक्तियां विशेष तौर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद श्रीजतो फेसबुक पर ट्रेंड कर रहे थे। श्रीजतो ने उन पर की गई टिप्पणियों में से कुछ को धमकी भरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग भी की थी।
 
इस बीच एक अन्य पोस्ट में श्रीजतो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं मीडिया का उनके साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया अदा किया। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी श्रीजात का साथ देने की बात कही थी।

Courtesy:  Janta Ka Reporter
 

बाकी ख़बरें