नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं वहीं चुनाव आयोग की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं। मंगलवार को चुनाव आयोग ने साउथ में राफेल पर लिखी किताब पर रोक लगा दी वहीं नमो टीवी के ऑन एयर होने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म के प्रसारण को हरी झंडी को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग के पास पहुंचा है।

भाजपा की ओर से चलाए जा रहे नमो टीवी' (NAMO TV) पर विवाद शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भाजपा के 'नमो टीवी' को लेकर जवाब मांगा है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने नमो टीवी को लेकर ईसी में शिकायत की थी।
आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को यह अधिकार किसने दिया कि चुनाव प्रचार के लिए अपना टीवी चैनल खोले। आम आदमी पार्टी ने यह भी सवाल किया है कि इस चैनल के कंटेंट पर नजर कौन रखेगा।
आम आदमी पार्टी ने पूछा कि 'नमो टीवी' शुरु करने से पहले भाजपा ने चुनाव आयोग से अनुमति ली थी? अगर बिना पूछे चैनल की शुरुआत की गई है, तो चुनाव आयोग ने अभी तक कोई ऐक्शन क्यों नहीं लिया?
बता दें कि भाजपा ने इस चैनल की शुरुआत पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं की रैलियों की लाइव ब्रॉड कॉस्टिंग के लिए की है। सूत्रों के मुताबिक, नमो टीवी पर भाजपा के चुनावी भाषण को भी दिखाया जाता है। पीएम मोदी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम नमो टीवी पर ही दिखाया गया था। अब यह चैनल डीटीएच के विभिन्न ऑपरेटर्स पर उपलब्ध है।

भाजपा की ओर से चलाए जा रहे नमो टीवी' (NAMO TV) पर विवाद शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भाजपा के 'नमो टीवी' को लेकर जवाब मांगा है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने नमो टीवी को लेकर ईसी में शिकायत की थी।
आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को यह अधिकार किसने दिया कि चुनाव प्रचार के लिए अपना टीवी चैनल खोले। आम आदमी पार्टी ने यह भी सवाल किया है कि इस चैनल के कंटेंट पर नजर कौन रखेगा।
आम आदमी पार्टी ने पूछा कि 'नमो टीवी' शुरु करने से पहले भाजपा ने चुनाव आयोग से अनुमति ली थी? अगर बिना पूछे चैनल की शुरुआत की गई है, तो चुनाव आयोग ने अभी तक कोई ऐक्शन क्यों नहीं लिया?
बता दें कि भाजपा ने इस चैनल की शुरुआत पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं की रैलियों की लाइव ब्रॉड कॉस्टिंग के लिए की है। सूत्रों के मुताबिक, नमो टीवी पर भाजपा के चुनावी भाषण को भी दिखाया जाता है। पीएम मोदी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम नमो टीवी पर ही दिखाया गया था। अब यह चैनल डीटीएच के विभिन्न ऑपरेटर्स पर उपलब्ध है।