‘नमो टीवी’ पर EC ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय से मांगा जवाब, विपक्षी दलों ने की थी शिकायत

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 4, 2019
लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले अचानक ‘नमो टीवी चैनल’ लॉन्च हुआ है. जिसपर दिनभर प्ररधानमंत्री नरेंद्र के भाषण दिखाए जाते हैं. इसको लेकर तमाम विपक्षी दल सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी भाजपा की खूब आलोचना हो रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने नमो टीवी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. वहीं चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है.



चुनाव आयोग को उन्होंने आगे बताया था कि 31 मार्च को इस चैनल पर ‘मैं भी चौकीदार कार्यक्रम’ भी प्रसारित हुआ था। इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से पूछा है कि चुनाव के ठीक पहले चैनल क्यों लॉन्च किया गया?

कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनावों के मतदान से ठीक पहले बीजेपी द्वारा नमो टीवी चैनल का प्रसारण शुरू किया गया, जिससे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।

हाल ही में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के नेतृत्व में कांग्रेस का पैनल भी चुनाव आयोग से इस मामले को लेकर मिला था। चुनाव आयोग से मिलने के मीडिया को संबोधित करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा था, “दूरदर्शन के दुरुपयोग के संदर्भ में एक प्रतिवेदन दिया गया है। हमने कहा है कि चुनाव में सभी दलों को समान अवसर मिलना चाहिए। चुनाव प्रचार के लिए सरकारी प्रसारण सेवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा था, “नमो टीवी का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के लिए हथियार के तौर पर किया जा रहा है। चुनाव आयोग इस चैनल के प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए।”

वहीं आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी क्या पार्टी को अपना टीवी चैनल लॉन्च करने की अनुमति दी जा सकती है। यदि चुनाव आयोग से इसकी अनुमति नहीं मांगी गई तो इस पर क्या कार्रवाई की गई।

बाकी ख़बरें