EVM के खिलाफ चंद्रबाबू नायडू ने खोला मोर्चा, कहा- हैकर्स के हाथों लोकतंत्र की कुर्बानी नहीं दी जा सकती

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 27, 2019
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि ईवीएम के 100 फीसदी तक हैक होने का दावा किया। उन्होने चेतावनी दी कि हैकर्स के हाथों लोकतंत्र की कुर्बानी नहीं दी जा सकती। 



उन्होंने मांग की है कि भारत के निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वीवीपीएटी पर्चियां 100 फीसदी तक निकले या पुरानी मतपत्र व्यवस्था की शुरुआत की जाए। 

उन्होंने कहा कि कोई भी तकनीक का दुरुपयोग कर सकता है। नायडू ने कहा, ‘‘तकनीक का दुरुपयोग करना आसान है। यह खासतौर से उस व्यक्ति के लिए आसान है जो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम तैयार करता है। निर्वाचन आयोग केवल रेफरी है। उसे ऐसी प्रणाली लागू नहीं करनी चाहिए जिस पर भरोसा ना हो।’’ 

उन्होने कहा कि यहां तक कि विकसित देश भी ईवीएम का इस्तेमाल नहीं कर रहे और निर्वाचन आयोग को ऐसी प्रणाली का इस्तेमाल करने का दबाव नहीं बनाना चाहिए जिस पर भरोसा ना हो। इस बीच, तेदेपा ने साल 2019-20 वित्त वर्ष के लिए पूर्ण बजट लाने के केंद्र के कदम का विरोध किया।

बता दें कि कुछ दिनों पहले लंदन एक साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया था कि ईवीएम की हैकिंग संभव है और उसे 100 फीसदी किया जा सकता है। इसके बाद कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दो दिन पहले फिर से मतपत्र के जरिए मतदान की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसे खारिज कर दिया था। अब टीडीपी के मुखिया ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है। आंध्र प्रदेश में इस साल लोकसभा के साथ-साथ विधान सभा चुनाव भी होने हैं। राज्य में टीडीपी के कांग्रेस से गठबंधन है। पिछले साल फरवरी में टीडीपी ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था।

बाकी ख़बरें