जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बदसलूकी, हंगामा

Written by sabrang india | Published on: May 4, 2023


भाजपा सांसद और डब्लूएफआई अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार देर रात हंगामा हुआ। पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने शराब के नशे में डंडे से पिटाई की है। पुलिस की पिटाई से एक पहलवान का सिर फट गया है। उसे हॉस्पिटल भेजा गया है। घटना के बाद से जंतर मंतर पर पुलिस की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।

पहलवानों ने आरोप लगाया कि बारिश के कारण उनके बिस्तर भीग गए थे इसलिए उन्होंने फोल्डिंग का इंतजाम किया था लेकिन जब वे उन्हें लेकर पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। इसी बात को लेकर खिलाड़ियों और पुलिस की कहासुनी शुरू हो गई। 

जानकारी के अनुसार धरना दे रहे दो से तीन लोगों को चोट लगी है। घटना में विनेश फोगाट के भाई भी घायल हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने मारपीट की खबर से इनकार किया है। वहीं पुलिस ने जंतर मंतर को पूरी तरह से सील कर दिया। किसी को भी धरना स्थल में प्रवेश करने और पहलवानों से मिलने की अनुमति नहीं दी है।



आपको बता दें कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर महिला पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से दूसरी बार धरने पर हैं। लेकिन सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही। हद ये है कि बृजभूषण शरण पर एफआईआर तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई है।

देर रात हुए हंगामे के बाद डीसीडब्लू अध्यक्ष स्वाती मालीवाल भी वहां पहुंचीं तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। यह आरोप उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए लगाया है। इसके अलावा आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी धरना स्थल पर पुलिस की घेराबंदी को लेकर सवाल उठाया है। 

बाकी ख़बरें