मसूद अजहर पर चीन ने लगाया अड़ंगा, कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार की विफल विदेश नीति हुई उजागर

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 14, 2019
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद  के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के प्रयास में चीन द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र  की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एक बार फिर से 'विफल केंद्र सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई।'



कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'आज फिर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को चीन-पाकिस्तान गठजोड़ ने आघात पहुंचाया है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एक दुखद दिन है।'

उन्होंने कहा, 'गले लगने की कूटनीति (हगप्लोमेसी) और झूला-झुलाने के खेल के बाद भी चीन-पाकिस्तान का जोड़ भारत को 'लाल-आंख दिखा रहा है। एक बार फिर एक विफल केंद्र सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई।'

बता दें कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी है। बीते 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने का यह चौथा प्रस्ताव था। 

बाकी ख़बरें