सीएम कमलनाथ का ऐलान- आदिवासियों का साहूकारों से लिया गया कर्ज माफ होगा, 15 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 9, 2019
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने फिर बड़ा ऐलान किया है कि प्रदेश में जिन आदिवासियों ने साहूकारों से कर्ज लिया वह माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी औपचारिक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। ये प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू की जाएगी।



सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि कमलनाथ इससे पहले भी तब मीडिया की सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने किसानों के दो लाख रूपये तक की कर्जमाफी ऐलान किया था। 

उन्होंने कहा सभी आदिवासी विकासखंडो में आदिवासियों ने जो साहूकारों से कर्ज़ लिया है, वह सभी क़र्ज़ माफ़ होंगे। आदिवासियों को कार्ड देंगे, जिससे वे 10 हज़ार तक ज़रूरत पढ़ने पर निकाल सकेंगे। साहूकारों के पास आदिवासियों के गिरवी जमीन, जेवर व समान लौटाना होंगे। अब जनजातीय कार्य विभाग अब आदिवासी विकास विभाग होगा। आदिवासी क्षेत्रों में 7 नए खेल परिसर खोले जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी परिवार में जन्म लेने पर 50 क्विंटल अनाज मिलेगा। 40 नए एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि केवल उन्हीं साहूकार जिनके पास धन उधार देने के लिए उचित लाइसेंस है, उन्हें भविष्य में आदिवासियों को पैसा उधार देने की अनुमति दी जाए।

कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कृषि ऋण माफी के वादे के आधार पर सत्ता में वापस आने के सात महीने बाद साहूकारों से उधार लिए गए आदिवासियों के ऋण माफ करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक और ऐलान किया कि परिवार के सदस्य की मृत्यु की स्थिति में, प्रत्येक आदिवासी परिवार को 100 किलो चावल और घी मिलेगा।

इस दौरान आदिम जाति कल्याण मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने राज्य में आदिवासी बच्चों के लिए 40 नए एकलव्य स्कूल स्थापित करने, 53,000 आदिवासी शिक्षकों को नियमित करने और वन गांवों को राजस्व गांवों में परिवर्तित करने सहित कई और घोषणाओं की।

बाकी ख़बरें