छत्तीसगढ़ में बेखौफ अपराधी पुलिस और प्रशासन की कथित चुस्ती के बीच अपनी हरकतें जारी रखे हैं। पुलिस की नाक के नीचे अपहरणों का सिलसिला जारी है।
मुख्यमंत्री रमन सिंह के जिले राजनांदगांव में डोंगरगढ़- खैरागढ़ रोड स्थित अछोली के एक फार्म हाउस से 20 वर्षीय युवक के अपहरण होने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सोमवार सुबह करीब सात बजे डोंगरगढ़ संजय नगर वार्ड 11 निवासी लक्की नंदेश्वर का अछोली स्थित उसके फार्म हाउस से उसका अपहरण हो गया।
लक्की ने अपनी मां को फोनकर बताया था कि दो साल से काम करने वाली रेखा का पति सुुभाष नागपुरे फार्म हाउस में तोड़फोड़ कर रहा है।
सूचना मिलने के बाद लक्की के पिता राकेश नंदेश्वर फार्म हाउस गए, पर वहां लक्की नहीं मिला। फार्म हाउस का सामान बिखरा पड़ा था। लक्की की बाइक और मोबाइल भी वहीं पड़े थे।
इस पर लक्की के परिजन सीधे डोंगरगढ़ थाने गए और सुभाष नागपुरे के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी है लेकिन अभी तक युवक का कहीं पता नहीं चला है।
नई दुनिया के अनुसार, लक्की के पिता राकेश नंदेश्वर ने बताया कि रोज की तरह लक्की सोमवार सुबह सात बजे खैरागढ़ रोड स्थित अछोली फार्म हाउस में दूध निकलवाने गया था जहां पहले से फार्म हाउस का ताला तोड़कर सुभाष नागपुर अपने कुछ साथियों के साथ वहां बैठा था। लक्की के फार्म हाउस जाने के बाद सुभाष ने उसके साथ मारपीट की और चार पहिया वाहन सेे उसे उठा लिया है।
जिस दिन लक्की का अपहरण हुआ, उस दिन विधानसभा का चुनाव था। इसके कारण पुलिस चुनावी ड्यूटी में व्यस्त रही। इससे आरोपियों को निकल भागने का मौका मिल गया।
मुख्यमंत्री रमन सिंह के जिले राजनांदगांव में डोंगरगढ़- खैरागढ़ रोड स्थित अछोली के एक फार्म हाउस से 20 वर्षीय युवक के अपहरण होने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सोमवार सुबह करीब सात बजे डोंगरगढ़ संजय नगर वार्ड 11 निवासी लक्की नंदेश्वर का अछोली स्थित उसके फार्म हाउस से उसका अपहरण हो गया।
लक्की ने अपनी मां को फोनकर बताया था कि दो साल से काम करने वाली रेखा का पति सुुभाष नागपुरे फार्म हाउस में तोड़फोड़ कर रहा है।
सूचना मिलने के बाद लक्की के पिता राकेश नंदेश्वर फार्म हाउस गए, पर वहां लक्की नहीं मिला। फार्म हाउस का सामान बिखरा पड़ा था। लक्की की बाइक और मोबाइल भी वहीं पड़े थे।
इस पर लक्की के परिजन सीधे डोंगरगढ़ थाने गए और सुभाष नागपुरे के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी है लेकिन अभी तक युवक का कहीं पता नहीं चला है।
नई दुनिया के अनुसार, लक्की के पिता राकेश नंदेश्वर ने बताया कि रोज की तरह लक्की सोमवार सुबह सात बजे खैरागढ़ रोड स्थित अछोली फार्म हाउस में दूध निकलवाने गया था जहां पहले से फार्म हाउस का ताला तोड़कर सुभाष नागपुर अपने कुछ साथियों के साथ वहां बैठा था। लक्की के फार्म हाउस जाने के बाद सुभाष ने उसके साथ मारपीट की और चार पहिया वाहन सेे उसे उठा लिया है।
जिस दिन लक्की का अपहरण हुआ, उस दिन विधानसभा का चुनाव था। इसके कारण पुलिस चुनावी ड्यूटी में व्यस्त रही। इससे आरोपियों को निकल भागने का मौका मिल गया।