Whatsapp पर पीएम मोदी का मजाकिया वीडियो शेयर करने पर पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 19, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने वाले वीडियो को व्हट्सऐप ग्रुप पर शेयर करना यूपी के एक पत्रकार को महंगा पड़ा है। उसके खिलाफ मेरठ में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पत्रकार का नाम है अफगान सोनी और वह एक दैनिक अखबार से जुड़े हैं।



अफगान सोनी के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धारा 500 (मानहानि करने) और धारा 60 (साइबर क्राइम) का केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, सोनी ने कुछ दिन पहले एक व्हट्सऐप ग्रुप पर पीएम मोदी का हंसी उड़ाने वाला वीडियो शेयर किया था। जिसको लेकर ग्रुप के कुछ सदस्यों ने ने ऐतराज जताया और मामला पुलिस में चला गया।

इस बीच, पत्रकार सोनी ने इस मामले पर कहा कि उन्हें उनके मजहब की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो आम तौर पर शेयर किए जा रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि इस वीडियो में ऐसे कुछ नहीं है, जिससे पीएम मोदी का अपमान होता हो। बता दें कि जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें पीएम मोदी अच्छे दिन को लेकर भेड़ों के एक झुंड को जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

बाकी ख़बरें