कोरोना की चेन टूटते ही CAA लागू करने पर विचार करेंगे: अमित शाह

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 21, 2020
कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले विवादास्पद नागरिकता कानून लागू होने के संकेत दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने में देरी हुई। टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही इस कानून के लागू करने पर विचार किया जाएगा।



पश्चिम बंगाल दौरे के आखिरी दिन गृहमंत्री अमित शाह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि बंगाल में सीएए कब लागू किया जाएगा? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं। कोरोना महामारी के कारण कई काम पूरी तरह से रुक गए हैं। कोरोना वैक्सीन आने के बाद ही सीएए को लेकर कोई विचार किया जा सकता है। सीएए से जुड़ी हर जानकारी आपको भी दी जाएगी।

इस दौरान अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीरभूम और बोलपुर में रोड शो भी किया। इस दौरान लोगों को हूजूम देख उन्होंने कहा कि मैं पहली बार बंगाल में ऐसी भीड़ देख रहा हूं। बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार को 10 करोड़ जनता की चिंता नहीं है। उन्हें बस अपने भतीजे की चिंता है।

शाह ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा दूसरे लोगों के लोगों को ले जाती है। मैं उन्हें कांग्रेस में अपने दिनों की याद दिलाना चाहता हूं। जब बंगाल के लोग बंगाल की स्थिति को बदलने के लिए भाजपा के साथ आ रहे हैं, तो वह चिंतित क्यों है?

अमित शाह ने कहा कि आपने बंगाल के 3 दशक कांग्रेस को दिए, 27 साल कम्यूनिस्टों को दिए, 10 साल ममता दीदी को दिया, अब आप 5 साल बीजेपी को दीजिए, हम आपके लिए सोनार बांग्ला बनाएंगे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी जान लगा रही है। इस बीच कई चुनावों में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों को जीत का मंत्र देने वाले प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बंगाल में बीजेपी दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाएगी। 

बाकी ख़बरें