बसपा के स्टार समर्थक यशपाल गौतम का निधन, परिवार की मदद के लिए आगे आए शुभचिंतक

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 29, 2021
हर पार्टी का कोई न कोई सबसे बड़ा फैन होता है। ऐसे ही बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता व फैन थे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रहने वाले यशपाल गौतम। यशपाल गौतम का कोरोना की वजह से आकस्मिक निधन हो गया। बसपा की रैलियों में लकड़ी के भारी–भरकम कट आउट अपने सिर पर घंटों उठाए यशपाल गौतम को बहुजन समाज का बच्चा–बच्चा जानता था। इस चौंकाने वाली दुखद खबर के बाद सोशल मीडिया पर यशपाल के चाहने वालों की पोस्ट का तांता लग गया। हर कोई अपने अपने तरीके से यशपाल गौतम को श्रद्धांजलि देकर अपना दुख प्रकट करने लगा। 



यशपाल गौतम हापुड़ के एक सामान्य अंबेडकरवादी परिवार से संबंध रखते थे और अपनी रोजी–रोटी चलाने के लिए बढ़ई का काम करते थे। 1991 में अपने पिता के निधन के बाद से ही यशपाल गौतम के ऊपर अपने पूरे परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी आन पड़ी। आर्थिक तंगी और चुनौती के बावजूद भी यशपाल गौतम ने अपने अंदर बाबा साहब के आंदोलन की समझ पैदा की और अपने सीमित संसाधनों के बावजूद वह बसपा के समर्थन में रैलियों में जाने लगे। अपने अनोखे अंदाज और सर पर उठाए कटआउट की वजह से यशपाल धीरे–धीरे प्रिंट मीडिया की नजरों में आने लगे और उनकी फोटो बड़े बड़े अखबारों में छपने लगीं। देखते ही देखते यशपाल गौतम बसपा समर्थकों में खासे लोकप्रिय हो गए और रैली में पहुंचते ही उन्हें जनता और स्थानीय मीडिया ने घेर लिया करती।

सन् 1995 से लगातार पूरी तरह से बसपा का समर्थन करने वाले स्वाभिमानी यशपाल गौतम ने कभी अपनी परिस्थितियों से समझौता नहीं किया। कोरोना लॉकडाउन में रोजगार और आय के साधन खत्म होने पर उन्होंने अपने घर के सामने नवीन मंडी में फलों की रेहडी लगा ली ताकि उनके परिवार को किसी आर्थिक चुनौती का सामना ना करना पड़े। यशपाल के परिवार में उनकी बुजुर्ग माताजी पत्नी और तीन बेटियां हैं। संघर्ष के शुरुआती दिनों में यशपाल गौतम के पास जब बसपा की रैलियों में कट आउट बनाने के पैसे नहीं होते थे तब वह गुल्लक में थोड़े थोड़े पैसे जुटाकर अगली रैली तक पैसों का इंतजाम करते थे। बसपा सुप्रीमो मायावती की ऐसी शायद ही कोई रैली हो जिसमें यशपाल गौतम न पहुंचे हों। 

किसी भी सामाजिक आंदोलन या राजनीतिक पार्टी के लिए यशपाल जैसे समर्थक बेहद अहम भूमिका निभाते हैं और अपने संगठन या राजनीतिक दल को आगे बढ़ता देखने के लिए अपना पूरा जीवन कुर्बान कर देते हैं। सोशल मीडिया पर जहां यशपाल के यू अचानक चले जाने से उनके मित्र और समर्थक स्तब्ध हैं वहीं उन्हें यह चिंता भी सता रही है कि परिवार का भरण पोषण कैसे होगा और तीन बेटियों की भविष्य की जिम्मेदारी कौन लेगा। इसी को देखते हुए उनके हितैषी सोशल मीडिया के जरिए फंड जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी की बैंक डिटेल्स शेयर कर पीड़ित परिवार को सहायता देने की मुहिम चलाई जा रही है। 

आप भी यशपाल गौतम के परिवार की मदद करना चाहते हैं तो डिटेल्स इस प्रकार हैं...
यशपाल गौतम की पत्नी का
Account number

Bank Of India - Ac - 720618210003470
IFSC - BKID0007206

Address - Village Lalpur - Tararpur PO Babugarh Uttarpradesh,

कविता पत्नी यशपाल गौतम,

बाकी ख़बरें