बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कोरोना संक्रमित, गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती

Published on: May 29, 2020
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उन्हें गुरूग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक उनमें गुरुवार को कोविड-19 लक्षण दिखे हैं। पात्रा टेलीविजन न्यूज चैनलों के सबसे चर्चित चेहरे हैं। वो न्यूज चैनलों पर अपनी पार्टी का पक्ष रखते नजर आते हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पात्रा को ओडिशा की एक सीट से कैंडिडेट बनाया था लेकिन वो हार गए थे।



पात्रा के ट्विटर पर 4.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह विभिन्न टीवी समाचार चैनलों पर सबसे अधिक दिखाई देने वाले भाजपाई चेहरों में से एक है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। गुरुवार को भी उन्होंने कई ट्वीट किए हैं। हालांकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने की कोई जानकारी अपने फॉलोअर्स के बीच साझा नहीं कर पाए।

आम से लेकर खास तक, हर किसी को कोरोना अपनी जद में ले रहा है। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,58,333 है, जिसमें 86,110 सक्रिय मामले और 67,692 लोग स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस वायरस से अब तक 4,531 मौतें हो चुकी हैं।

बाकी ख़बरें